राष्ट्रीय (20/09/2012) 
एकल भाषी सर्च इंजनों का पांच भारतीय भाषाओं में शुभारंभ

पर्यटन क्षेत्र के लि‍ए हिन्‍दी, बंगाली, मराठी, तमिल और तेलगू में यह सुविधा उपलब्‍ध होगी

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने भारतीय भाषाओं के लिए और अधिक तकनीकी सहयोग का उपहार देते हुए राजभाषा पखवाड़े समारोह के उत्‍साह को और बढ़ा दिया है। इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव श्री जे. सत्‍यनारायण ने पर्यटन क्षेत्र में भारतीय भाषाओं के सर्च इंजन संधान का आज शुभारंभ किया। इससे जनसंख्‍या के अनुमात: 90 प्रतिशत लोगों को लाभ मिलेगा, जो अंग्रेजी से सुपरिचित नहीं हैं। यह सर्च इंजन भारतीय लोगों की सूचना जरूरतों को पूरा करते हुए वर्तमान में मौजूद इस कमी को दूर करेगा।

हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल और तेलगु के लि‍ए इन सर्च इंजनों का शुभारंभ करते हुए सचि‍व महोदय ने कहा कि‍यह अभूतपूर्व कार्य छ: वर्षो के गहन अनुसंधान का परि‍णाम है लेकि‍न यह तो सि‍र्फ एक शुरूआात है। श्री सत्‍यनारायण ने कहा कि‍वास्‍तवि‍क सफलता तभी हासिल होगी जब स्‍थानीय भाषाओं में भी ग्राम स्‍तर पर ई-सेवाएं उपलब्‍ध होंगी।

संधान को डॉ. पुष्‍पक भट्टाचार्य के नेतृत्‍व में 6 वर्षो की अवधि‍में 12 संस्‍थानों के 120 अनुसंधानकर्ताओं द्वारा वि‍कसि‍त कि‍या गया है। हालांकि‍खासतौर पर पर्यटन के लि‍ए तैयार कि‍य गये संधान से व्‍यापार और शि‍क्षा जैसे क्षेत्रों को भी लाभ मि‍लेगा। इसे ई-प्रशासन और ई-शि‍क्षण के अंग के तौर पर पर वि‍कसि‍त कि‍या जा सकता है। 

 संधान को पर्यटन क्षेत्र में उपयोगी सूचनाओं की जरूरतों के मामले में संतुष्टि प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है। 

 इस सिस्‍टम के उपयोगकर्ताओं के लिए जानकारी लेने हेतु इन-स्क्रिप्‍ट कीबोर्ड अथवा फोनेटिक कीबोर्ड की सुविधा उपलब्‍ध है। इन-स्क्रिप्‍ट कीबोर्ड के मामले में उपयोगकर्ता स्‍क्रीन पर दिए गए कीबोर्ड अथवा स्‍वयं कीबोर्ड का उपयोग करते हुए सिस्‍टम में अपनी जानकारी प्राप्‍त कर सकता है।

इसमें अपनी भाषा पर आधारित जानकारी के लिए उसी भाषा से संबंधित परिणाम प्राप्‍त करने की सुविधा भी उपलब्‍ध है।

उपयोगकर्ता के द्वारा दस्‍तावेजों के संदर्भ में डाले गए विषय के लिए यह उससे संब‍ंधित दस्‍तावेजों को समझाने में मदद करता है।

 प्रत्‍येक पुन: प्राप्‍त दस्‍तावेज के लिए सारांश प्रस्‍तुत किया जाता है। इस सुविधा से उपयोगकर्ता को दस्‍तावेज के समग्र विषय को समझने में मदद मिलती है। तमिल भाषा के लिए एक अतिरिक्‍त यूआरएल आधारित अर्थखोज सुविधा भी प्रदान की गई है। पठनीयता को बढ़ाने के लिए उपयोगकर्ता के लिए एक ही समय में 10 परिणाम प्रदर्शित होते हैं। भारतीय भाषाओं के बहुत से वेब पेजों में मौजूद फोंट, दस्‍तावेजों को पुन: प्राप्‍त करने में मुश्किल पैदा करते हैं, लेकिन संधान एक फोंट परिवर्तन का उपयोग करता है, जिससे सभी फोंटों को यूनिकोड में बदला जा सकता है।

संधान से जुड़ने के लिए वेबसाइट www.tdil-dc.in/sandhan पर क्लिक किया जा सकता है।

सर्च इंजन के शुभारंभ के अवसर पर इलेक्‍ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों के अलावा अन्‍य हितधारक भी उपस्थित थे।

Copyright @ 2019.