राष्ट्रीय (21/09/2012) 
मुख्यमंत्री से आईटी शिक्षकों के प्रतिनिधिमण्डल की भेंट--हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के समाज के प्रत्येक वर्ग के लाभ के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री आज यहां अराजपत्रित महासंघ के अध्यक्ष  सुरेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में उनसे मिलने आये आईटी शिक्षकों के प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक-समान व संतुलित विकास किया जा रहा है और चुनाव घोषणा पत्र में किए गए सभी वायदों को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र में दर्शाई गई योजनाओं से आगे बढ़कर राज्य के लोगों के कल्याण के लिए अनेक नई योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं।

प्रो. धूमल ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के बहुमूल्य योगदान व नीतियों व कार्यक्रमों को राज्य के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए उनकी ऋणी है, जिसकी बदौलत प्रदेश में सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले वर्षों में विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करेगी, जिसमें कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आईटी शिक्षकों की मांगों पर मंत्रिमण्डल में विचार किया गया और उसके उपरांत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है।

Copyright @ 2019.