राष्ट्रीय (22/09/2012) 
नादौन में स्थापित किया जाएगा स्पाइस पार्क: प्रो. प्रेम कुमार धूमल--हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नादौन में स्पाइस पार्क स्थापित करने के लिए वैकल्पिक भूमि चिन्हित कर ली है और विकास कार्य की प्रक्रिया शीघ्र आरम्भ की जा रही है। मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आज हमीरपुर जिले के नादौन उपमण्डल के सेरा में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने 66 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित नारायण चंद पाराशर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 45.86 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय उच्च पाठशाला, रंगस के नए परिसर का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत, कोट के केसरी महादेव में सांगरी खड्ड पर 77.88 लाख रुपये की लागत से बनने पुल की आधारशिला भी रखी।

प्रो. धूमल ने कहा कि सरकार ने नादौन में स्पाइस पार्क शीघ्र स्थापित करने के लिए प्रभावी पग उठाए हैं और बाड़ा में भूमि चिन्हित की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 496 करोड़ रुपये की लागत से ब्यास नदी पर स्थापित की जाने वाली 66 मेगावाट की धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है। यह परियोजना सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड को दी गई है, जिसमें हिमाचल प्रदेश भी सहयोगी है। इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही आरम्भ किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में जल विद्युत परियोजना के क्षेत्र में नया अध्याय जुड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक राशन कार्ड धारक को आवश्यक वस्तुओं पर उपदान दिया जा रहा है, जिससे प्रतिमाह एपीएल परिवारों को 525 रुपये व गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को 890 रुपये का लाभ हो रहा है। एपीएल परिवारों को यह राशि पांच वर्षों में 31 हजार रुपये जबकि बीपीएल परिवारों की 54 हजार रुपये बनती है। सरकार आवश्यक वस्तुओं पर अनुदान देने पर 140 करोड़ रुपये व्यय कर रही रही है। इसके अतिरिक्त, घरेलू उपभोक्ताओं को अनुदान दरों पर विद्युत उपलब्ध करवाई जा रही है। इस वित्त वर्ष के दौरान इस पर 190 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटल स्वास्थ्य सेवा योजना के अन्तर्गत लोगों को निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क प्रसव सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है और उन्हें 700 रुपये परिवहन के लिए भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 65 करोड़ रुपये की अटल स्कूल यूनिफार्म योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पहली से 10वीं तक के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफार्म उपलब्ध करवाई जा रही है तथा सिलाई के लिए 100 रुपये प्रति यूनिफार्म दिए जा रहे हैं। योजना का प्रथम चरण पूरा कर लिया गया है।

प्रो. धूमल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राज्य का विकास सुनिश्चित बनाया है और हर परिवार को लाभ प्रदान किया है। नादौन

क्षेत्र में नकदी फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए 98 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है। बसराल एवं बदरैन में कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक की दो शाखाएं आरम्भ की जायेंगी। उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न सम्पर्क मार्गों के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की।

प्रो. धूमल ने कहा कि सेरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का नाम स्व. श्री नारायण चन्द पराशर के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने केन्द्रीय एवं राज्य स्तर पर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इस अवसर पर स्व. श्री पराशर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की चारदिवारी के निर्माण एवं साथ लगते नाले के तटीकरण के लिए 20 लाख रुपये की घोषणा की।

इसके पश्चात्, मुख्यमंत्री ने 100.18 लाख रुपये की अनुमानित लागत से कुशियार गलोल में बनने वाली उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास किया और 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित झलान में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया।

नादौनता के विधायक श्री बलदेव शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने वर्तमान कार्यकाल में नादौन क्षेत्र के लिए 135 करोड़ रुपये की लागत की दो बड़ी पेयजल आपूर्ति एवं सिंचाई योजनाओं को स्वीकृत किया है। उन्होंने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व विपक्षी दल के विधायक द्वारा किया जा रहा है, बावजूद इसके यहां विभिन्न विकास गतिविधियों के लिए उदारतापूर्वक धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने धनेटा-बंगाणा सुरंग की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

हमीरपुर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष  विजय अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री का नादौन क्षेत्र में रिकार्ड विकास करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने नादौन के अमतर में विश्व स्तर का क्रिकेट स्टेडियम विकसित करने के लिए आभार व्यक्त किया।

क्षेत्र के विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) एवं मानखड्ड तटीकरण समिति के अध्यक्ष श्री लाल चन्द जसवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण के लिए आभार व्यक्त किया।

भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के सीएमडी  एम.सी. परमार, एपीएमसी के अध्यक्ष एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष  प्यारे लाल शर्मा, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष  आर.एस. मनकोटिया, हमीरपुर जिला भाजपा अध्यक्ष  देसराज शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी समिति की सदस्य  वीना शर्मा, पंचायत समिति नादौन की अध्यक्ष  वर्षा भारद्वाज, नादौन भाजपा मण्डल के अध्यक्ष  राजकुमार, उपायुक्त  राजेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक  मधुसूदन शर्मा, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Copyright @ 2019.