राष्ट्रीय (24/09/2012) 
राम लीला का भूमि पूजन
दिल्ली में रामलीला का आयोजन एक अलग ही महत्व रखता है.यंहा अलग अलग हिस्सों में सैंकड़ो रामलीलाओ का आयोजन किया जाता है..लोग भी इन आयोजनों में बढचढ कर अपनी रूचि दिखाते है..ये आयोजन शांति और भाईचारे का भी प्रतीक माना जाता  है कई रामलीला कमेटी तो ऐसी है जो बहुत पुरानी है..ऐसी ही एक रामलीला कमेटी नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने आज लालकिले के एतिहासिक मैदान पर अपना भूमि पूजन किया जिसमे कमेटी के लोगो के अलावा दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष योगानंद शास्त्री  के अलावा बड़ी संख्या में लोगो में प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना के साथ लीला आयोजन की सफलता की दुआ मांगी..इस मौके पर योगानंद  शास्त्री का कहना था की प्रभु श्रीराम देश की जनता के दिलो में निवास करते है और हमारी पहचान दुनिया में इसी धार्मिक भावनाओ के चलते बनी हुई है..उन्होंने ये भी कहा की लोगो को धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए जिससे देश आगे बढेगा..23 सितम्बर से रामलीलाए शुरू हो जाएँगी और लोगो इसका आनंद  लेंगे..आयोजको का कहना है की हर बार की तरह इस बार भी उन्हें कुछ नया और अलग ही नजारा रामलीला में देखने को मिलेगा..
Copyright @ 2019.