राष्ट्रीय (24/09/2012) 
चिकित्सा शिक्षा का सर्वश्रेष्ठ केन्द्र बनकर उभरा है टांडा मेडिकल कालेजः प्रो. धूमल --हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि 553 करोड़ रुपये की लागत से कांगड़ा जिले के डा. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कालेज, टांडा को विकसित किया गया है, जिसमें से 272 करोड़ रुपये भाजपा सरकार ने उपलब्ध करवाए हैं ताकि इसे उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ केन्द्र और आधुनिक सुविधाओं वाले मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के रूप में विकसित किया जा सके। मुख्यमंत्री आज मेडिकल कालेज टांडा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे। इससे पूर्व, उन्होंने 5.12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कालेज के चिकित्सकों के लिए टाईप-ट आवासीय क्वार्टर तथा 1.64 करोड़ रुपये की सुविधाओं से विकसित किए गए आईसीयू का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक चिकित्सा शिक्षा को प्राथमिकता प्रदान कर रही है तथा सरकार के प्रयासों से एमबीबीएस की सीटें 115 से 200 एवं विभिन्न विभागों में स्नातकोत्तर सीटें भी बढ़ाई गई हैं। मेडिकल कालेज में बिस्तरों की क्षमता को भी बढ़ाकर 569 किया गया है, जिन्हें बढ़ाकर 778 किया जाएगा ताकि इंडोर उपचार सुविधाएं प्राप्त करने के लिए रोगियों को और स्थान उपलब्ध हो सके।

प्रो. धूमल ने कहा कि प्रदेश सरकार मेडिकल कालेज में चिकित्सा संकाय को सुदृढ़ करने और उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी प्रयास कर रही है ताकि लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सहायता मिल सके। टांडा मेडिकल कालेज, चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से सर्वश्रेष्ठ केन्द्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि ईएसआई मेडिकल कालेज एवं अस्पताल शीघ्र ही सामान्य रूप से कार्य करना आरम्भ कर देगा, जिससे और चिकित्सा व्यावसायी तैयार करने में प्रदेश सरकार के प्रयासों को बल मिलेगा। राज्य में और मेडिकल कालेज आरम्भ करने के लिए चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सक्षम निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के प्रयास किए गए हैं ताकि चिकित्सा जगत में राज्य श्रेष्ठ चिकित्सा व्यवसायियों को तैयार करने के लिए जाना जा सके।

मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से बीमार एवं उपेक्षित लोगों की सेवा के प्रति और समर्पण से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवसायियों को लोगों के विश्वास को बनाए रखने की आवश्यकता है। चिकित्सा एक पवित्र सेवा है, जिसे लोगों को समर्पित होकर प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों के अतिरिक्त देश के लगभग सभी अस्पतालों में राज्य के चिकित्सा व्यवसायी अपनी सेवाएं देकर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर टांडा अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों एवं हाल ही में आशापुरी बस हादसे के घायलों को चैक भी वितरित किए।
  
मुख्यमंत्री ने कालेज के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बधाई दी।
डा. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कालेज टांडा के प्रधानाचार्य डा. अनिल चैहान ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह कालेज अत्याधुनिक सुविधाओं का अस्पताल बनकर उभरा है, जहां गुणात्मक अधोसंरचना सुविधाएं विकसित करने पर 150 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। यहां स्नातकोत्तर सीटों को बढ़ाकर 48 किया गया है तथा विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कालेज में विश्व स्तर की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
डा. राहुल गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कालेज सीएसए के नव निर्वाचित अध्यक्ष डा. अक्षय शर्मा ने भी मुख्यमंत्री का स्वगात किया। कालेज के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  सरवीन चैधरी, विधायक श्री जी.एस. बाली एवं  संजय चैहान, पूर्व विधायक  राम चंद भाटिया, कर्मचारी एवं पेंशनर्स कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष  घनश्याम शर्मा, जिला परिषद की अध्यक्ष  श्रेष्ठा कौंडल, राज्य मीडिया सलाहकार समिति के सदस्य  संजय शर्मा, कांगड़ा भाजपा मण्डल के अध्यक्ष  गुज्जर मल, उपायुक्त  के.आर. भारती, पुलिस अधीक्षक  दिलजीत ठाकुर, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

 

Copyright @ 2019.