राष्ट्रीय (24/09/2012) 
18 अक्तूबर को दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में समाज द्वारा आयोजित की जाने वाली विशाल रैली

कैथल, 23 सितंबर, यूपीए की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एवं प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने वाल्मिकी समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिया है, जिसके लिए वाल्मिकी समाज उनका आभारी है। आगामी 18 अक्तूबर को दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में समाज द्वारा आयोजित की जाने वाली विशाल रैली में श्रीमती सोनिया गांधी, केंद्रीय ग्रह मंत्री श्री सुशील कुमार शिंदे के साथ-साथ सलमान खान भी हिस्सा लेंगे। समाज द्वारा सुशील कुमार शिंदे केा विशेष रूप से समानित किया जाएगा।

जानकारी राष्ट्रीय अनुसूचिज जाति एवं जन जाति आयोग के उपध्यक्ष डा. राजकुमार वर्का ने स्थानीय संगम पैलेस में समाज द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने समाज की परेशानियों एवं उन्हें हल करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त किए गए 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की सेवाएं भी नियमित करने की मांग प्रदेश सरकार से की है। उन्होंने बताया कि आगामी 18 अक्तूबर को दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली सफाई कर्मचारी संघ की रैली के माध्यम से भी केंद्र व प्रदेश सरकारों से ठेके पर लगाए गए सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की जाएगी। इसके साथ-साथ स्थाई कर्मचारियों को प्रदान की जाने वाली अन्य सुविधाएं भी इन कर्मचारियों को प्रदान करने की मांग की जाएगी ताकि इन कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो सके और इनके बच्चों को अच्छी सुविधाएं प्राप्त हो सकें।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य  हरिराम सूद ने कहा कि वे प्रदेश में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने के लिए प्रदेश के मुयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात करेंगे तथा सफाई कर्मचारियों की पुरानी मांगों के बारे में भी विचार-विमर्श करेंगे। ठेकेदारी प्रथा में ठेकेदारों द्वारा नौकरी पर लगाए गए सफाई कर्मचारियों का हर प्रकार से शोषण किया जाता है। इन कर्मचारियों को कम वेतन दिया जाता है तथा वेतन भी समय पर नहीं दिया जाता, जिससे इन कर्मचारियों के लिए अपने बच्चों के भरण पौषण का खर्च चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में नियुक्त किए गए 11 हजार सफाई कर्मचारियों के लिए सरकार का धन्यवाद किया। प्रदेश सरकार ने इस समाज के लोगों को सफाई कर्मचारी के तौर पर नियुक्त करके उन्हे रोजगार उपलब्ध करवाया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इन सफाई कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का भी आग्रह किया है।

इस अवसर पर कांग्रेस के संगठन सचिव दिलबाग मोर ने 30 सितंबर को स्थानीय जाट स्कूल मैदान में आयोजित होने वाली जनसमर्थन रैली में भी समाज से भारी संया में उपस्थित होने का आह्वान किया। दिलबाग मोर को बाल्मिकी समाज द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान करके समानित किया। मंच का संचालन राकेश एडवोकेट ने किया।

Copyright @ 2019.