राष्ट्रीय (24/09/2012) 
यात्रियों के प्रति अपराध में कमी लाने के लिए भारतीय रेलवे का विशेष अभियान

यात्रियों के प्रति अपराध में कमी लाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक जून से 31 अगस्‍त, 2012 के दौरान अपने क्षेत्रीय रेलवे मंडलों में 90 दिन के विशेष अभियान का संचालन किया।

इस अभियान के दौरान रेलवे संरक्षा बल (आरपीएफ) अधिकारियों और कर्मचारियों ने संबंधित राज्‍य सरकारों की भारतीय रेलवे पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर सराहनीय कार्य करते हुए यात्रियों के प्रति अपराध में सं‍लिप्‍त 901 अपराधियों सहित 48 गैंग को पकड़ा और साथ ही अनाधिकृत रूप से अलार्म चैन खिंचने के लिए 4548 व्‍यक्तियों को भी पकडा गया।

इसके अलावा कुल 2,15,784 लोगों को रेलवे अधिनियम के विभिन्‍न धाराओं के तहत अन्‍य अपराधों के लिए पकड़ा गया। इस अभियान के दौरान डकैती, यात्रियों को नशीली चीजें देने उनके सामान को चोरी करने और रेलगाडि़यों में अलार्म चैन खींचने की घटनाओं की संख्‍या में गिरावट आई।

Copyright @ 2019.