राष्ट्रीय (25/09/2012) 
हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग में 6 पद अधीक्षक ग्रेड-11 के सृजित होने के लिए सरकार व प्रधान सचिव (निर्वाचन) का आभार

हिमाचल प्रदेश  निर्वाचन विभाग में 6 पद अधीक्षक ग्रेड-11, दो पद लिपिक व 6 पद चपड़ासी के सृजित करने और विभाग को एक हल्का वाहन मुहैया करवाने हेतु निर्वाचन विभाग के अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश  महासचिव दया नन्द कश्यप  ने हिमाचल प्रदेष सरकार व विशेष  रूप से प्रधान सचिव निर्वाचन श्री नरेन्द्र चैहान और विशेष  सचिव निर्वाचन श्री पी एल नेगी का आभार व्यक्त किया है।

प्रैस को जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि लिपिक वर्गीय संगठन की निर्वाचन विभाग में अधीक्षक के पदो ंके सृजन हेतु पिछले 15 वर्षों से चली आ रही मांग को प्रदेष सरकार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सहयोग से पूरा किया है। इससे संगठन में ख़ुशी  की लहर है साथ ही उन्होंने नए खुले उप मण्डलीय निर्वाचन कार्यालयों में स्टाफ उपलब्ध करवाने के लिए सरकार और विभागाध्यक्ष का धन्यावाद किया है। दयानन्द कष्यप ने कहा कि लंबे समय से निर्वाचन विभाग में खाली पड़े कम्पयूटर प्रोग्रामर के पद को भरने हेतु भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संषोधन को सरकार ने मंजूरी दी है इसके लिए भी संघ ने सरकार और विभागाध्यक्ष का धन्यावाद किया है।
उन्होने कहा कि इन पदो ंके सृजन से आने वाले विधानसभा चुनावों को समयबद्व और निष्पक्षता से करवाने हेतु विभाग को काफी लाभ मिलेगा।

Copyright @ 2019.