राष्ट्रीय (25/09/2012) 
रेड डी हिमालय रैली 7 अक्तूबर से--हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल 7 अक्तूबर, 2012 को रेड डी हिमालय रैली को झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। यह जानकारी आज यहां युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक  आर.एस. गुप्ता ने दी। रैली 12 अक्तूबर, 2012 को लेह में सम्पन्न होगी। 

आर.एस. गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष रैली के आयोजक घायलों को किसी आपातकालीन स्थिति से निकालने के लिए हेलिकाॅप्टर का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन की तीन श्रेणियों में 165 टीमें भाग लेगी।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में रैली 7 अक्तूबर को शिमला से     आरम्भ होगी और यह मत्याणा- नाग जुब्बड- कोटीघाट-कांगल -जंजहैली-चमोला- लूहरी-जामेरी-पाजवी- कारकी- कोटी-बटोर- सुष-खांग से होते हुए मनाली में ठहरेगी।

द्वितीय चरण में 8 अक्तूबर को रैली मनाली से आरम्भ होगी और पलचान-मढ़ी-रोहतांग दर्रा-ग्रामफू-छतरू छोटा दर्रा-बातल-चन्द्रताल-कुंजुमला-टेकचा-लोसर से गुजरते हुए काजा में ठहराव करेगी।

उन्होंने कहा कि 9 अक्तूबर को रैली हिक्कम- लंगझा-कोमिक- दिमूल- लिदांग- अटारगो- लिंगटी-ढांकार- सिचिलिंग होते हुए वापिस काजा पहुंचेगी।
चैथे चरण में 10 अक्तूबर को रैली काजा से केलांग-सरचू और जम्मू एवं कश्मीर के पांग में ठहराव करेगी।11 अक्तूबर को रैली तंगलांगला से गुजरते हुए लेह में ठहराव करेगी, जबकि 12 अक्तूबर को छठे चरण में रैली वारी ला-खलसर जाएगी और वापिस लेह पहुंचगी। उन्होंने कहा कि 12 अक्तूबर, 2012 को लेह में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

आर.एस. गुप्ता ने हिमालयन मोटर स्पोर्ट एसोसियेशन को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया तथा कहा कि रैली से जुड़े सभी विभाग इस आयोजन की सफलता में पूर्ण सहयोग देंगे।

उपायुक्त मण्डी  देवेश कुमार, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं सम्बद्ध खेल संस्थान मनाली के निदेशक कैप्टन रणधीर सलूरिया, हिमालयन मोटन स्पोर्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री विजय परमार तथा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया।

Copyright @ 2019.