राष्ट्रीय (25/09/2012) 
एयर इंडिया जुलाई और अगस्त माह का वेतन देगा

नागर विमानन मंत्री ने एयरलाइन से कहा कि वह कर्मचारियों के सभी बकाया का अद्यतन भुगतान करे....

एयर इंडिया अपने सभी कर्मचारियों को 27 सितम्बर, 2012 तक जुलाई माह का वेतन दे देगा। गैर लाइसेंस श्रेणी वाले कर्मचारियों को भी अगस्त माह का वेतन 29 सितम्बर तक दे दिया जाएगा। इसके अलावा एयरलाइन लाइसेंसधारी कर्मचारियों के वर्ग को मई माह के पीएलआई का भुगतान करेगी। इस पर कुल मिलाकर 230 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे नागर विमानन मंत्री  अजित सिंह ने एयर इंडिया से कहा कि वह अपने कर्मचारियों के सभी बकाया का अद्यतन भुगतान करे। उन्हेाने इस संबंध में एयरलाइन को कड़े निर्देश दिए हैं। एयर इंडिया भी राजस्व बढ़ाने के अपने नये उपायों के साथ अपने कर्मचारियों के सभी बकाया का भुगतान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

Copyright @ 2019.