राष्ट्रीय (25/09/2012) 
खादी ग्रामोद्योग आयोग नई जान डालने के लिए सहायता
खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) और कॉयर बोर्ड की ओर से परम्‍परागत उद्योगों में नई जान डालने के लिए सहायता मुहैया कराने के उद्देश्‍य से एक समूह आधारित योजना लागू की जा रही है। ''स्‍कीम ऑफ फंड फॉर रिजेनेरेशन ऑफ ट्रडिशनल इंडस्‍ट्रीज'' नामक इस योजना के तहत 29 खादी, 47 ग्राम उद्योगों और 21 कॉयर समूहों को बेहतर उपकरण, सामान्‍य सुविधा केन्‍द्र, व्‍यापार विकास सेवायें, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण और डिजाइन एवं विपणन सहायता आदि मुहैया कराकर उन्‍हें दोबारा चालू हालत में लाया जा रहा है।
Copyright @ 2019.