राष्ट्रीय (27/09/2012) 
ओलावृष्टि से प्रभावित बागवानों को उचित राहत प्रदान करने के निर्देश--हिमाचल प्रदेश

बागवानी एवं स्वास्थ्य मंत्री  नरेन्द्र बरागटा की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश, विशेषकर शिमला जिले के जुब्बल, कोटखाई और रामपुर क्षेत्र में गत दिनों हुई ओलावृष्टि से उत्पन्न स्थिति को लेकर बागवानी विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बागवानी मंत्री ने ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए राजस्व तथा बागवानी विभाग को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 बरागटा ने कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में बागवानी विभाग द्वारा कीटनाशक, फंफूदनाशक एवं प्लांटस इनपुट् बागवानों को 50 प्रतिशत उपदान पर उपलब्ध करवाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि बागवानी विभाग प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा ले रहा है। उन्होंने राजस्व विभाग को भी ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का आकलन कर तुरंत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार के राहत मैनुअल के अनुसार राहत प्रदान करने की प्रक्रिया शीघ्र आरम्भ करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बागवानों को संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी से राहत के लिए आवेदन करने का परामर्श दिया।

उन्होंने कहा कि डाॅ. यशवंत सिंह परमार वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय, नौणी के विशेषज्ञ भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और बागवानों को फसल उपचार के लिए उचित पग उठाने के लिए परामर्श देंगे।

Copyright @ 2019.