राष्ट्रीय (28/09/2012) 
पालिका परिषद् का ई-कचरा निपटान के लिए जागरूकता अभियान

नई दिल्ली 28 सितम्बर, 2012-ः नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने अपने क्षेत्र की आवासीय कल्याण समितियों और मार्किट टेर्डस एसोसिएशन को पर्यावरण अनुकूल ई-कचरा निपटान के लिए जागरूक करने हेतु एक अभियान का शुभारंभ किया है ।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अपने क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों एवं विद्यालयों से सात टन ई-कचरा एकत्र करके उसका एक एजेन्सी द्वारा पर्यावरण अनुकूल निपटान पहले ही कर चुकी है इसके लिए उसे एक एजेन्सी द्वारा प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जा चुका है । इस प्रमाण-पत्र से यह सुनिश्चित होता है कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने अपने क्षेत्र में ई-कचरे का निपटान केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया है ।

अब पालिका परिषद् ने अपने ई-कचरा निपटान अभियान को आवासीय कल्याण समितियों एवं मार्किट ट्रेर्डस एसोसिएशन को ई-कचरा कूडे़दान उपलब्ध कराकर, जनता के बीच उसका और विस्तार करने का निर्णय किया है । इसके लिए पालिका परिषद् ने दिल्ली सरकार से उपलब्ध कराए गए ई-कचरा कूड़ेदानो को पांॅच विभिन्न स्थानों पर लगाकर उससे ई-कचरा एकत्र करने का कार्य आरंभ किया है । उसके बाद इसे आगे उचित निपटान के लिए अधिकृत एजेन्सी को भेजा जायेगा । पालिका परिषद् जनता को ई-कचरे को केवल ई-कचरा कूड़दानों में ही डालने के लिए प्रोत्साहित कर रही है । इस अभियान का उदद्ेश्य आवासीय कल्याण समितियों और मार्किट टेर्डस एसोसिएशन के सदस्यों को पर्यावरण अनुकूल ई-कचरा निपटान के लिए प्रोत्साहित करना और जागरूक करना है ।

भारत सरकार ने मई-2011 में ई-कचरा (प्रबंधन एंव रखरखाव) नियम अधिसूचित किए थे जिसमें उपभोक्ताओं पर ही यह दायित्व डाला गया है कि वे अपने द्वारा उत्पन्न  ई-कचरे का निपटान ऐसे अधिकृत एंव पंजीकृत एजेन्सियों के माध्यम से ही करे जिससे पर्यावरण को कोई खतरा नही हो सके ।

प्रायः यह हो रहा है कि पुरानी और बेकार इलेक्ट्रॅानिक सामाग्री जैसे कम्प्यूटर, प्रींटर, टीवी, स्केनर, स्पीकर, मोबाइल फोन, कैलकूलेटर, माइक्रोओवन, डीवीडी प्लेयर, हार्ड-डिस्क इत्यादि कबाड़ी को बेच दिए जाते है । कबाड़ी इनसे ताबें की तारंे निकालने के लिए इन्हें खुले में जलाते है, जिससे पर्यावरण के लिए खतरनाक कैंसरकारक गैसंे उत्पन्न होती है । लगभग 42 प्रतिशत ई-कचरा शहरों में घरों से उत्पन्न होता है जबकि 34 प्रतिशत कार्यालयों से उत्पन्न होता है ।

Copyright @ 2019.