राष्ट्रीय (28/09/2012) 
अमेरिका और भारत ने स्पर्धारोधी सहयोग संबंधी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

अमेरिका और भारत ने स्पर्धारोधी सहयोग संबंधी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य अमेरिका और भारत के प्रतिस्पर्धा प्राधिकारियों के बीच बेहतर सहयोग को दिशा देना है। अमेरिका की ओर से संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) के अध्यक्ष जॉन लिबोविट्ज और अमेरिका के न्याय विभाग के कार्यकारी सहायक एटॉर्नी जनरल जोसेफ वेलैंड तथा भारत की ओर से भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष अशोक चावला और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (भारत सरकार) के राजदूत ने सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। वाशिंगटन में 27 सितंबर 2012 को सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। अमेरिका के संघीय व्यापार आयोग, न्याय विभाग और भारतीय दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

अमेरिका और भारत के प्रतिस्पर्धा प्राधिकारी एक रुपरेखा द्वारा प्रतिस्पर्धा कानूनों की प्रभावात्मकता को बढ़ाने के इच्छुक हैं। दोनों देश इस बात से सहमत हैं कि प्रतिस्पर्धात्मक कानून क्रियान्वयन और नीति संबंधी गतिविधियों में तकनीकी सहयोग के तहत दोनों पक्षों का साथ मिलकर काम करना समान हित में है।

इस सहयोग का उद्देश्य एक ऐसे माहौल को बढ़ावा देना है जिसमें प्रतिस्पर्धा कानूनों और नीतियों का प्रभावी कार्यान्वयन बाजारों के प्रभावी संचालन और नागरिकों के आर्थिक कल्याण का समर्थन करे। दोनों देशों के बीच सहयोग से अमेरिका और भारत के बीच प्रतिस्पर्धी कानून और नीति में सुधार और मजबूती को बल मिलेगा।

Copyright @ 2019.