राष्ट्रीय (28/09/2012) 
नये एलपीजी कनेकशन जारी करने पर रोक नहीं; पेट्रोलियम मंत्रालय का स्पष्टीकरण
तेल विपणन कंपनियां करीब 14 करोड़ उपभोक्ताओं को सेवाएं दे रही हैं और देशभर में हर वर्ष 100 करोड़ से ज्यादा सिलेंडर वितरित किये जाते हैं। 14 सितम्बर 2012 से भारत सरकार हर वर्ष 6 गैस सिलेंडरों पर सब्सिडी देगी। सब्सिडी की सीमा 6 सिलेंडर तक सीमित करने के परिणामस्वरूप मीडिया के एक वर्ग ने नये एलपीजी कनेक्शन जारी करने पर रोक लगाने संबंधी खबर दी है। नये एलपीजी कनेक्शनों पर इस तरह की कोई रोक नहीं लगाई गई है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सब्सिडीयुक्त गैस सिलेंडर वास्तविक उपभोक्ताओं को मिलें, सभी रसोई गैस (एलपीजी) वितरकों द्वारा नये कनेक्शन के अनुरोध स्वीकार किये जाएंगे और अपने उपभोक्ता को जानिये (केवाईसी) संबंधी औपचारिकताएं पूरी होने पर कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ-साथ तीनों तेल कंपनियों के पास आवेदनकर्ता की जानकारी भेजी जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि एक से ज्यादा कनेक्शन नहीं जारी किया गया है।
Copyright @ 2019.