राष्ट्रीय (28/09/2012) 
पीआरएसआई का तीन दिवसीय सम्मेलन कल से --हिमाचल प्रदेश
34वां अखिल भारतीय जन सम्पर्क सम्मेलन शिमला में 29 सितम्बर से 1 अक्तूबर, 2012 तक आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस सम्मेलन का विषय कम्यूनिकेशन स्ट्रेजी फार ट्रेवल एवं टूरिज्म है। मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल होटल पीटरहाफ शिमला में सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगे और मारीशियस के उच्चायुक्त श्री एरे जुगेशूयर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
भारतीय जन सम्पर्क सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजीत पाठक ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि तीन दिवसीय सम्मेलन में छः सत्र होंगे, जिसमें कम्यूनिकेशन स्ट्रेजी फार ट्रेवल एवं टूरिज्म विषय पर गहन विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 29 सितम्बर को इस सम्मेलन की अध्यक्षता पीआर वायस के सम्पादक डा. सी.वी. नरसिम्हा रेड्डी करेगंे। निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन हिमाचल प्रदेश डा. अरूण शर्मा कम्यूनिकेशन स्टेटजी फार टूल एण्ड ट्रेवल विषय पर अपना अभिभाषण देंगे। एमजेए शिहन, सम्पादक, एशिया पेसिफिक पब्लिक रिलेश्न जर्नल, कम्यूनिकेशन एवं क्रिएटिव आर्टस स्कूल दिकिन विश्वविद्यालय, आस्ट्रेलिया द लेंग्वेज आफ टूरिजमः परफेक्टिंग साफ्ट इन फ्लैट वल्र्ड विषय पर अपने विचार रखेंगे। प्रो. विभावरी कुमार, अध्यक्षा फैशन कम्यूनिकेशन विभाग, निफ्ट, नई दिल्ली फैशन पर्यटन पर अपने विचार प्रस्तुत करेगी।
डा. अजीत पाठक ने कहा कि दूसरे सत्र की अध्यक्षता  आर.पी. सिंह, अध्यक्ष एवं कार्यकारी निदेशक, सतलुज जल विद्युत निगम शिमला करेंगे। इस अवसर पर  एन.एल. शर्मा, निदेशक (कार्मिक) एसजेवीएनएल कारपोरेट सोशल रिसपासिबिलिटी विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे, जबकि  तेज बहादुर माथुर, अध्यक्ष कारपोरेट कम्पयूनिकेशन एवं सीएसआर, हिंडालको, रेनुकूट एम्पलायस ऐज़ एम्बेसेडरज आफ कारपोरेट आर्गेजाइनेशनज विषय पर अपना पक्ष रखेंगे।
उन्होंने कहा कि तीसरे सत्र की अध्यक्षता,  उनमेश दीक्षित उपाध्यक्ष (पश्चिम), पीआरएसआई करेंगे। उन्होंने कहा कि  मोनिशा मित्रा कार्यकारी निदेशक वाईट पेपर कंसलटिंग नई दिल्ली, संचार जो पर्यटकों का ठहराव बढ़ा सकें विषय पर अपना अभिभाषण देंगी तथा  अनुज दयाल अध्यक्ष (कारपोरेट कम्यूनिकेशन) दिल्ली, मैट्रो ट्रेनज़ पर अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन की क्षमता पर अपने विचार रखेंगे।  मदन बाहल, कार्यकारी निदेशक एडफेक्टरज पीआर प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई वित्तीय संचार विषय पर अपने विचार रखेंगे।
उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर, 2012 को सभी प्रतिभागी कुफरी व चायल के व्यवसायिक भ्रमण पर जाएंगे जहां संचार क्विज का चैथा सत्र आयोजित किया जाएगा।
 अजीत पाठक ने कहा कि एक अक्तूबर, 2012 को आयोजित होने वाले पांचवें सत्र की अध्यक्षता द ट्रिब्यून के एसोसियेट सम्पादक दिनेश कुमार करेंगे। द इकनोमिक टाइम्स नई दिल्ली के वरिष्ठ संपादक  हिमांगशु वत्स मेकिंग कारपोरेट कम्पयूनिकेशनज मोर सेलेबल टू मीडिया विषय पर अपने विचार रखेंगे। आरईआई सिक्स टेन रिटेल लिमिटेड नई दिल्ली के कारपोरेट नीति एवं विपणन प्रमुख  फिलिप अब्राहम सोशल मीडिया ऐज ए पीआर टूल इन ट्रेवल एंड सेक्टर विषय पर अभिभाषण देंगे। एनटीपीसी नई दिल्ली के कारपोरेट संचार के डीजीएम  मंजुल तिवारी सस्टेनेविलिटी एंड ब्रेंडिंग विषय पर अपने विचार रखेंगे।
उन्होंने कहा कि  वाई बाबजी, उपाध्यक्ष (दक्षिण) पीआरएसआई छठे सत्र की अध्यक्षता करेंगे। इस सत्र में पीजीआई चंडीगढ़ की कारपोरेट कम्पयूनिकेशन प्रमुख श्रीमती मंजू वधवालकर, मेडिकल टूरिजम-स्ट्रेंथनिंग इंटरनेशनल बाडस विषय पर अपने विचार रखेंगी, जबकि डीएलएफ गुडगांव के कारपोरेट संचार के उपाध्यक्ष संजय राय, गोल्फ ऐज ए टूल फार टूरिजम विषय पर अपनी राय देंगे। माखन लाल विश्वविद्यालय भोपाल के प्रोफेसर रामजी त्रिपाठी केटेलिस्ट रोल आफ मीडिया इन टूरिजम प्रमोशन पर अपना अभिभाषण देंगे।
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त  भीम सेन सम्मेलन के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
Copyright @ 2019.