राष्ट्रीय (30/09/2012) 
चक्रव्र टेबल का आयोजन--बिरला प्रबंधन प्रोद्योगिकी संस्थान बिम्टक

बिरला प्रबंधन प्रोद्योगिकी संस्थान बिम्टक ग्रेटर नोएडा देश के उभरते हुए शहर ग्रेटर नॉइदा के विकास के सन्दर्भ में चक्रव्र टेबल का आयोजन किया. परिचर्चा का शुभारंभ कॉलेज के डाइरेक्टर प्रो. चतुर्वेदी द्वारा किया गया. उन्होने ग्रेटर नोएडा को देश की फ्यूचर सिटी बताते हुए साथ ही शहेर में उपस्थित सभी समस्याओं से अवगत कराया. इस परिचर्चा में काई नागरिकों स्कूल शिक्षक, स्टेक होल्डर, यूनिवर्सिटी संस्थापक ने प्रतिभाग किया व पानी, बिजली, सुरक्षा जैसी विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत रूप से विचार प्रस्तुत किया

ग्रेटर नोएडा के पूर्व अध्यक्ष  बृजेश कुमार जी ने शहेर की वर्तमान स्थिति को बताते हुए, ग्रामीण समस्याओं, पर भी विस्तृत विचार प्रस्तुत काया व वाहनों की पार्किंग को भी एक अहम समस्या के रूप में प्रस्तुत किया. श्री राकेश कुमार, एग्ज़िक्युटिव डाइरेक्टर ने सी. एफ. ए. परीक्षा को महत्वपूर्ण बताया साथ ही अगले महीने आयोजित की जाने वाली ए. डी. बी. परिचर्चा को देश का गौरव बताया , शांतानु सेन, रिटाइर्ड डाइरेक्टर जनरल, सी. बी. आई. ने ग्रेटर नोएडा में पोलीस सेवाओं को विचार का अहम मुद्दा बताया साथ ही यातायात संबंधित समाधान पर भी ज़ोर दिया.  शिवम कुमार शर्मा पूर्व पोलीस अधीक्षक मेरअठ, ने मौजूदा सभी प्रतिभागियों से कहा ग्रेटर नोएडा सुरक्षित है? जैसे प्रश्न पर जवाब माँगा व परिचर्चा की. उन्होने बिजली की कटौती की पहले १४ सालों की समस्या बताया व एक माह के अंतर्गत ७० से ८० घंटे की कटौती बताई. इसके साथ ही श्री अशोक मुकर, सुपरिटेंडेंट ऑफ पोलीस, ग्रेटर नोएडा के प्रथम नागरिक शांतानु सेन ने इन्ही ज्वलंत मुद्दों पर परिचर्चा की, फादर डेनिस डी. सूज़ा, सैंट जोसेफ स्कूल, व ग्रेट वॅली स्कूल की प्रधानाचर्या ने शिक्षा को जीवन का परम उद्देश्य बताते हुए छात्र छात्राओं के शैक्चनिक विकास पर ज़ोर देने को अनुरोध किया.  रामा रमण, सी. ई. ओ. , ग्रेटर नोएडा अतॉरिटी ने बिमटेक के इस प्रयास की सराहना की व सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.


डा. महेश शर्मा, सी. एम. डी. कैलाश हॉस्पिटल, ने शहेर में एक भी सरकारी हस्पताल के ना होने को एक आम आदमी की बहुत बड़ी समस्या बताई. कार्यक्रम के अंत में मुख्या अतिथि सुरेन्द्रा सिंग नागर, मेंबर ऑफ पार्लियामेंट, गौतमबुद्ध नगर ने ग्रेटर नोएडा मास्टर प्लान २०२१ को देश का सर्वोत्तम मास्टर प्लान बताया व इसका श्रेय  ब्रजेश कुमार जी को दिया. उन्होने किसानों की स्थिति, विधयालयों, व सुरक्षा पर भी विचार प्रस्तुत किया व साथ ही गंगा वॉटर प्लान व व बिजली उत्पादन छमता पर भी प्रकाश डाला.

Copyright @ 2019.