राष्ट्रीय (30/09/2012) 
सब यार्ड बनने के बाद भी खरीद केंद्र न बनने पर किसानों के साथ धोखा--कैथल

कैथल, 30 सिंतबर: जाखौली गांव के किसानों ने कहा कि जमीन देने और सब यार्ड बनने के बाद भी उनके गांव में सरकार द्वारा धान का खरीद केंद्र न बनाने को लेकर धोखा किया है। किसान जयप्रकाश शर्मा रामचंद्र, कृष्ण, नफिया, रुलिया आदि ने बताया कि सरकार द्वारा तय किए गए मूल्य के आधार पर ग्राम पंचायत ने किसानों की सुविधा के लिए जमीन दी थी और मार्केट कमेटी पाई द्वारा इस जमीन को लेकर यहां पर सब यार्ड बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे कई खरीद केंद्र बने हुए है। जो सब यार्ड न होते हुए भी खरीद केंद्र बने हुए है परन्तु यहां सब यार्ड होते हुए भी सरकार द्वारा धान का खरीद केंद्र नहीं बनाया गया जो उनके साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी समर्थन मूल्य वाली धान गांव में मंडी होते हुए भी गांव से दूर कैथल या राजौन्द की मंडी में ले जानी पड़ेगी। जिससे किसानों को धान का समय बेकार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार जाखौली में धान की खरीद का कार्य जल्दी से जल्दी शुरू करके किसानों के साथ न्याय करें। इस बारे में मार्केट कमेटी सचिव सतवीर से पूछना चाहा तो उनसे छु्ट्टी का दिन होने के कारण सम्पर्क नहीं हो पाया।

Copyright @ 2019.