राष्ट्रीय (30/09/2012) 
धान की खरीद 1 अक्तूबर से शुरू--कैथल
कैथल, 30 सिंतबर :सरकार द्वारा धान की खरीद एक अक्तूबर से जिले में शुरू कर दी जाएगी और खरीद को लेकर किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उक्त शब्द मंडियों का दौरा करते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सुरेंद्र सिंह सैनी ने कहे। उन्होंने कहा कि जिन मंडियों में गेहंू की फसल लगी हुई है वह भी उठाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। खरीद का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि पाई में हफैड द्वारा सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को तथा हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा मंगलवार, विरवार व शनिवार को, पूण्डरी में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
द्वारा विरवार, शनिवार, हफैड द्वारा सोमवार व बुधवार तथा एग्रो द्वारा मंगलवार व शुक्रवार को राजौंद मंडी में भारतीय खाद्य निगम द्वारा मंगलवार व शुक्रवार, हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा विरवार व शनिवार, कोनफेड द्वारा सोमवार व बुधवार को खरीद का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैथल में खाद्य निगम द्वारा शनिवार, हफैड द्वारा मंगलवार व विरवार, एफसाअई द्वारा सोमवार, एग्रो द्वारा बुधवार, वेयरहाऊस द्वारा शुक्रवार को कलायत मंडी में, हफैड द्वारा सोमवार, मंगलवार, विरवार, शुक्रवार, कोनफेड द्वारा बुधवार व शनिवार, बाबा लदाना में ,खादय निगम द्वारा सोमवार व बुधवार, हैफड द्वारा विरवार व शनिवार, कोनफेड द्वारा मंगलवार व शुक्रवार को, ढांड में खाद्य निगम द्वारा मंगलवार, विरवार व शनिवार, हफैड द्वारा सोमवार, बुधवार व शुक्रवार, चीका में खाद्य निगम द्वारा मंगलवार, हफैड द्वारा बुधवार, शुक्रवार, एफसीआई द्वारा सोमवार, वेयरहाऊस द्वारा विरवार तथा कोनफेड द्वारा शनिवार को खरीद का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा कांगथली में एफसीआई द्वारा मंगलवार, विरवार व शनिवार, कोनफेड द्वारा सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सीवन में खाद्य निगम द्वारा मंगलवार व विरवार, एग्रो द्वारा सोमवार, शनिवार तथा वेयर हाऊस द्वारा बुधवार व शुक्रवार को खरीद का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य खरीद केंद्रों पर सातों दिन जैसे अरनोली में कोनफेड, भूसला में एफसीआई, गोरा में एग्रो, हाबड़ी में एफसीआई, कमहेडी में खाद्य निगम, कोल में हफैड, पाड़ला में खाद्य निगम, रामथली में खाद्य निगम, रसीना में हैफड, सांगन में वेयर हाऊस तथा टीक में हफैड द्वारा खरीद का कार्य किया जाएगा। रविवार को खरीद का कार्य मंडी के आढ़तियों द्वारा तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मंडियों व खरीद
केंद्रों पर खरीद का कार्य करने के आदेश सभी एजैंसियों को दे दिए गए है।

Copyright @ 2019.