राष्ट्रीय (01/10/2012) 
विमान हादसे की जांच के लिए आवश्यक दक्षता

भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय और फ्रांस के ब्यूरो डी एनक्वेट्स र्इटी डी एनालिसिस (बीईए) ने मिलकर विमान हादसा/दुर्घटना जांच तकनीक एवं प्रबंधन पाठ्यक्रम पर एक सेमिनार आयोजित किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव  के.एन. श्रीवास्तव ने आज नई दिल्ली में भारतीय उड्डयन अकादमी परिसर में सेमीनार का उद्घाटन किया। सेमिनार का सक्रिय संचालन और आयोजन नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मातहत विमान हादसा जांच ब्यूरो-(एएआईबी) की ओर से किया जा रहा है। 1 अक्तूबर 2012 से शुरू इस पाठ्यक्रम का समापन

4 अक्तूबर 2012 को हो जाएगा। इस सेमिनार में एएआईबी, डीजीसीए, एएआई, विभिन्न हवाई सेवाएं, हवाई ऑपरेटर और हवाई दुर्घटना जांच विशेषज्ञ से जुड़े लगभग 50 लोग शामिल हो रहे हैं। तीन दिन के इस पाठ्यक्रम को दुर्घटना जांच समुदाय, इस विषय के विशेषज्ञ और जांच, संचालन एवं शोध में अनुभवी लोगों की मदद से तैयार किया गया है, ताकि विमान दुर्घटना में जांच पर उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मुहैया कराया जा सके। यह प्रशिक्षण फ्रांस के बीईए, जो दुनियाभर में विमान हादसों की जांच के लिए मशहूर है, द्वारा मुहैया कराया जा रहा है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय में विमान (दुर्घटना एवं हादसों की जांच) कानून-2012 को लागू कर एएआईबी का गठन किया गया है, ताकि दुर्घटनाओं की जांच को डीजीसीए से अलग रखा जा सके।

Copyright @ 2019.