राष्ट्रीय (01/10/2012) 
ट्राई ने दूरसंचार दर सूची आदेश-1999 में संशोधन किया

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई ने आज नई दिल्ली में दूरसंचार दर सूची (53वां संशोधन) आदेश जारी किया। इसके तहत टॉप-अप पर बातचीत की प्रक्रिया के शुल्क और प्रीमियम दर सेवा के लिए दर सूची की समीक्षा की गई है।

फिलहाल 20 रुपये और उससे ऊपर के टॉप-अप पर 3 रुपये और 20 रुपये के नीचे के टॉप-अप पर 2 रुपये प्रक्रिया शुल्क लगता है। प्राधिकरण ने इस बारे में समीक्षा से पहले सलाह-मशविरा किया और प्रक्रिया शुल्क को दुरुस्त करने का फैसला लिया, ताकि पूर्व भुगतान करने वाले (प्री-पेड) उपभोक्ताओं को छोटे टॉप-अप पर राहत मिल सके। सूची दर में 53वें संशोधन के तहत यह आवश्यक कर दिया गया है कि किसी भी टॉपअप पर लगने वाला प्रक्रिया शुल्क उसके अधिकतम खुदरा मूल्य के 10 फीसदी या 3 रुपये, दोनों में से जो कम हो, वही लागू हो।

दूरसंचार दर (53वां संशोधन) आदेश को ट्राई की वेबसाइट www.trai.gov.in पर भी देखा जा सकता है।

Copyright @ 2019.