राष्ट्रीय (01/10/2012) 
बिल्डर्स के खिलाफ़ जम के नारे--ग्रैटर-नोएडा

आज नेफ़ोमा मेम्बर्स ने ग्रैटर-नोएडा (वेस्ट) के गोर सिटी चौराहे पर पँहुच कर बिल्डर्स के खिलाफ़ जम के नारे लगाये । यहाँ पँहुचने वाले ज्यादातर वो फ़्लैट बाँयर्स थे जिनका फ़्लैट बिल्डर्स ने कैंसल कर दिया है । सबसे ज्यादा बाँयर्स सुपरटेक और अर्थ के खिलाफ़ थे क्योकि इन बिल्डर्स ने सबसे ज्यादा कैसंलेशन की है । बाँयर्स का कहना है कि जिस तरह सुपरटेक उन बाँयर्स को भी कैसंलेशन लेटर भेज रहा है जिन्होने अपना बेसिक सेल्स प्राईस का १०% पूरा दिया है । नेफ़ोमा ने कुछ दिन पहले जब कैडाई के दिल्ली आँफ़िस में इस मुद्दे को लेकर प्रर्दशन किया तो उस समय क्रैडाई के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने वादा किया था कि बुकिंग अमाऊंट के १०% का मतलब बेसिक सेल प्राईस ही होगा । लेकिन उसके बाद भी अभी तक किसी भी बिल्डर ने बाँयर्स को भेजे गये कैसंलेशन लेटर वापस नही लिये है जबकि यह बड़े बिल्डर्स क्रैडाई के मैम्बर्स भी है ।

बाँयर्स ने बड़ी संख्या में पहुँच कर गोर सिटी,गोल चक्कर चौराहे को जाम किया तब बिल्डर्स के खिलाफ़ नारेबाजी की । कुछ देर बाद बड़ी संख्या में पुलिस द्भारा समझाने-बुझाने पर जाम खोला गया । इसके अलावा पुलिस के अधिकारियो कि तरफ़ से यह वादा भी किया गया कि उन बिल्डर्स के खिलाफ़ जांच की जायेगी जो बाँयर्स के साथ धोका-धड़ी कर रहे है । इसके अलावा उन्होने नेफ़ोमा मैम्बर्स से  बिसरख थाने में उन बिल्डर्स के खिलाफ़ शिकायत देने को भी कहाँ ।

जिस तरह बिल्डर्स अपनी मनमानी पर उतारू है , और अभी तक बाँयर्स की बात नही सुन रहे है उसे देखते हुऎ नेफ़ोमा ने उन बाँयर्स के साथ कोर्ट जाने का निर्णय लिया है । इसके अलावा नेफ़ोमा टीम सी.सी.आई. के पूर्व जनरल सैक्रेटरी और वकील जो कि गुड़गांव के उस कैस से भी जुड़े थे जिसमे करीब 70 बिल्डर्स को नोटिस जारी किया गया था श्री एम.एम.शर्मा से भी सम्पर्क में है । श्री एम.एम.शर्मा के अनुसार ग्रैटर-नोएडा वेस्ट के बिल्डर्स जिस तरह बाँयर्स के फ़्लैट कैसंल कर रहे है या ब्याज की मांग कर रहे है वो पूरी तरह कानून के विरोध है ।

धरने में पँहुचने वाले लोगो में नेफ़ोमा टीम से देवेन्द्र कुमार,विजय त्रिवेदी ,अन्नू खान, संजय नैनवाल , रश्मी पांडे , राजन कुमार मिश्रा ,संजीव श्रीवास्तव के अलावा सौ से ज्यादा बाँयर्स थे ।

Copyright @ 2019.