राष्ट्रीय (01/10/2012) 
भारी वर्षा के कारण प्रदेश में सड़कों को 350 करोड़ रुपये की क्षति--हिमाचल प्रदेश

इस वर्ष भारी वर्षा के कारण प्रदेश में सड़कों व पुलों को 350 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। यह जानकारी आज यहां लोक निर्माण मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह की अध्यक्षता में आयोजित लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक का आयोजन भारी वर्षा के कारण प्रदेश में सड़कों व पुलों को हुई क्षति की समीक्षा के लिए किया गया था।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि भारी वर्षा में प्रदेश के राज्य मार्गों व प्रमुख मार्गों को 280 करोड़ रुपये की क्षति होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय उच्च मार्गों को भी 56 करोड़ रुपये से अधिक क्षति होने का अनुमान है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के ग्रामीण मार्गों को भी करोड़ों रुपये की क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुरम्मत एवं बहाली कार्य सुनिश्चित बनाने के लिए 56 करोड़ रुपये की तुरंत राहत राशि जारी की है।

ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा कि इस वर्ष भारी वर्षा से सड़कों की मुरम्मत एवं सुधार कार्य भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि गत तीन माह से निरंतर हुई वर्षा से प्रदेश में सड़कों, पुलों, कलवटों व पैरापिटों को व्यापक क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग ने पैचवर्क व सड़कों की मुरम्मत के लिए 51.94 करोड़ रुपये के बिटुमैन की खरीद की है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिए 66,727 बिटुमैन के ड्रमों की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि खरीदे गए बिटुमैन को लोक निर्माण विभाग के सभी मण्डलों तक पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि नमी व अधिक पानी वाले स्थानों पर कंकरीट की सड़कों का निर्माण किया जाना चाहिए ताकि लोगों की किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि पैचवर्क कार्य में गुणवत्ता को हर कीमत पर बनाए रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रयोग से पहले बिटुमैन का रसायनिक परीक्षण किया जाएगा ताकि इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित बनाई जा सके।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सड़कों का निर्माण एवं रख-रखाव सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 3730 कि. मी. नई सड़कों का निर्माण किया गया है, 6260 कि. मी. सड़कों पर क्राॅसड्रेन बिछाई गई तथा 7170 कि. मी. सड़कों पर पुनः तारकोल बिछाई गई। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान 3536 कि. मी. सड़कों को पक्का किया गया। ठाकुर गुलाब सिंह ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़कों पर पैचवर्क कार्य को युद्ध स्तर पर सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी मुख्य जिला तथा राज्य मार्गों को वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित बनाई गई है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के कारण जो कुछेक मार्ग बंद है। उन्हें आगामी दस दिन के भीतर खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रयासों के परिणामस्वरूप इस वर्ष भारी वर्षा के कारण प्रदेश के सेब उत्पादकों को अपने उत्पाद मण्डियों तक पहुंचाने में किसी प्रकार की असुविधा का सामाना नहीं करना पड़ा।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि वर्षा के मौसम से समाप्त होते ही विभाग द्वारा पुनर्बहाली कार्य के लिए कारगर कार्य योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि निविदाएं आमंत्रित करने के सम्बन्ध में सभी औपचारिकताएं पहले ही पूरी की जा चुकी हंै ताकि सड़कों की मुरम्मत का कार्य अविलम्ब पूरा किया जा सके।
सचिव लोक निर्माण श्री जे.सी. शर्मा ने लोक निर्माण मंत्री को आश्वासन दिया कि सड़कों की मुरम्मत कार्य में गुणवत्ता को हर कीमत पर सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में बिटुमैन की खरीद की गई है ताकि पैचवर्क का कार्य प्रभावित न हो।
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता एवं निदेशक परियोजना  प्रदीप चैहान, मुख्य अभियन्ता दक्षिण जोन  ए.के. शर्मा, मुख्य अभियन्ता गुणवत्ता नियंत्रण  वी.के. शर्मा, मुख्य अभियन्ता राष्ट्रीय उच्च मार्ग सोनम नेगी, अधिशाषी अभियन्ता  एम.के. मिन्हास व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Copyright @ 2019.