राष्ट्रीय (01/10/2012) 
कर्मचारियों को 7 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की किश्त जारी--हिमाचल प्रदेश
प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को पहली जुलाई, 2012 से 7 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की किस्त जारी की है। इस आशय की अधिसूचना सरकार ने आज यहां जारी की। इस प्रकार कर्मचारी का मंहगाई भत्ता 65 से बढ़ाकर 72 प्रतिशत हो गया है।
अतिरिक्त मंहगाई भत्ते की किस्त कर्मचारियों को अक्तूबर, 2012 के वेतन से नकद देय होगी, जो कर्मचारियों को नवम्बर माह के वेतन के साथ नकद मिलेगी। मंहगाई भत्ते की बकाया राशि का भुगतान पहली जुलाई, 2012, 30 सितम्बर, 2012 तक कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि के खाते में जमा होगा।
यह आदेश हिमाचल प्रदेश सिविल सेवा के सभी कर्मचारियों (संशोधित वेतनमान) नियम, 2009, हिमाचल प्रदेश सिविल सेवा (श्रेणी पदवार संशोधित वेतन) नियम, 2012 और प्रदेश  सरकार के सभी विभागों में कार्यरत वर्कचार्ज कर्मचारियों पर लागू होंगे। यह आदेश सभी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों, हिमाचल प्रदेश न्यायायिक सेवा अधिकारियों और राज्य सरकार के कर्मचारियों, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अन्तर्गत वेतनमान प्राप्त करने वाले कर्मचारी पर भी लागू होंगे।
इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने सभी पेंशनरधारकों@पारिवारिक पेंशनधारकों को भी पहली जुलाई से 7 प्रतिशत मंहगाई भत्त प्रदान किया गया है, अब यहां मंहगाई राहत 65 से बढ़ाकर 72 प्रतिशत हो गया है। यह आदेश सभी पेंशनधारकों, पारिवारिक पेंशनधारकों पर लागू होंगे।
मंहगाई राहत की किश्त 72 प्रतिशत की दर से सभी पंेशनभोगियों और पारिवारिक पेंशन भोगियों को पहली अक्तूबर, 2012 से नकद भुगतान की जाएंगी, जो कि प्रथम नवम्बर को मिलेगी। बकाया राशि का भुगतान प्रथम जुलाई से 30 सितम्बर, 2012 तक सभी पेंशनधारकों को नवम्बर माह में एकमुश्त नकद भुगतान किया जाएगा।
Copyright @ 2019.