राष्ट्रीय (03/10/2012) 
दिल्ली स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप सम्पन्न
दिल्ली की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आज सम्पन्न हुई दिल्ली स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में फरीद अली ने एक गोल्ड मेडल सहित तीन पदक जीत लिए हैं, फरीद ने इस प्रतियोगिता की पांच स्पर्धाओं 50 मीटर .22 फ्री पिस्टल, 25 मीटर की तीनों इवेंट .22 स्टैंडर्ड पिस्टल, .32 सेंटर फायर पिस्टल और .22 रैपिड फायर में हिस्सा लिया और पच्चीस मीटर रेंज की तीनों इवेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीते,
   दिल्ली पुलिस के निशानेबाजों का भी इस प्रतियोगिता में खूब जलवा रहा, .22 स्टैंडर्ड पिस्टल में फरीद ने 520/600 अंकों के स्कोर पर गोल्ड मेडल जीता, .22 रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में फरीद के चार शॉट वॉचआउट हो जाने की वजह से 479/600 स्कोर पर सिल्वर मेडल पर ही संतोष करना पड़ा, इस इवेंट में दिल्ली पुलिस के डी.पी सिंह 499/600 ने गोल्ड मेडल जीता और अमित कुमार प्रसाद ने ब्रोंज मेडल जीता,
   वहीँ .32 सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में फरीद अली ने 538/600 के स्कोर पर ब्रोंज मेडल जीता, जिसमे अमित कुमार प्रसाद ने 553/600 स्कोर करके गोल्ड पर कब्जा किया तो वहीँ दिल्ली पुलिस के दीर्घापाल सिंह 545/600 दूसरे स्थान पर रहे,
  नौशीन फातिमा ने भी इस प्रतियोगिता में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और दो ब्रोंज मेडल जीते, पच्चीस मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में नौशीन को गोल्ड मिला तो दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का सिल्वर उन्होंने जीता, नेहा टोकस ने दस मीटर पिस्टल का गोल्ड जीता,
   दिल्ली पुलिस के युजवेंद्र सिंह 569 ने दस मीटर एयर पिस्टल और पचास मीटर फ्री पिस्टल 542 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोनों इवेंट्स का गोल्ड जीत लिया, एयर पिस्टल में लव करन 568 सिर्फ एक अंक पीछे रहे और सिल्वर मेडल जीता, दिल्ली पुलिस के शरवन कुमार ने इस स्पर्धा का ब्रोंज मेडल जीता, फ्री पिस्टल इवेंट में  युजवेंद्र के ही साथइ शरवन कुमार 519 ने रजत पदक जीता तो वहीँ लव करन 515 कुछ ही अंक पीछे रहे और कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा, .22 फ्री राइफल प्रोन स्पर्धा में भी दिल्ली पुलिस के जितेन्द्र सिंह ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया तो वहीँ सिल्वर और ब्रोंज मेडल भी दिल्ली पुलिस के ही खाते में गए
Copyright @ 2019.