राष्ट्रीय (03/10/2012) 
पांच की मौत,कार में लगी आग

 हरियाणा के पलवल जिले में होडल कस्बे के पास मंगलवार दोपहर एक सैंट्रो कार टै्रक्टर से टकरा गई। इस दौरान लगी आग में झुलसकर कार सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें दो महिलाएं व एक बच्चा शामिल है। हादसे के बाद टै्रक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, सैंट्रो कार में सवार होकर पांच लोग आगरा से दिल्ली की ओर आ रहे थे। होडल में बंचारी नाले के पास आगे जा रहे एक ट्रैक्टर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। टक्कर से कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार में आग लग गई। सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के कारण कार के सभी दरवाजे लॉक थे और शीशे भी बंद थे, जिस कारण कार में बैठे लोग बाहर नहीं निकल सके और जिंदा जल गए। सूचना मिलते पर पुलिस व दमकल की गाड़ी मौके पर पहुची और आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक कार में सभी लोगों की मौत हो चुकी थी।कार में दिल्ली का नंबर प्लेट लगा है। पांचों एक ही परिवार के हैं। मरने वालों में अशोक अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, अमित अग्रवाल उर्फ बॉबी, सीमा अग्रवाल और शोभित हैं।67 वर्षीय अशोक अग्रवाल प्रतापपुरा, गली नं. छह, मकान नं. 9676 में रहते थे। उनकी विश्वासनगर, शास्त्री गली में पीवीसी वायर व दाना बनाने की फैक्ट्री है। परिजनों के मुताबिक, सोमवार सुबह साढे पांच बजे अशोक अग्रवाल 62 वर्षीय पत्‍‌नी अंजू, 40 वर्षीय बेटे अमित, बहू 36 वर्षीय सीमा अग्रवाल व 12 वर्षीय पोत शोभित के साथ वृंदावन जाने के लिए निकले थे। अमित अपने पिता के साथ फैक्ट्री के काम में हाथ बंटाता था।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Copyright @ 2019.