राष्ट्रीय (03/10/2012) 
9-10 अक्तूबर को ऊर्जा उपलब्धता पर अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठी

सतत आर्थिक विकास के लिए ऊर्जा की उपलब्धता के महत्व को दर्शाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2012 को सभी के लिए अंतर्राष्ट्रीय सतत ऊर्जा वर्ष घोषित किया है।

उपरोक्त घोषणा को ध्यान में रखते हुए नवीन और नवीनीकृत ऊर्जा मंत्रालय 9-10 अक्तूबर, 2012 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ऊर्जा उपलब्धता पर एक अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन कर रहा है। यह गोष्ठी वैश्विक मंत्री स्तरीय गोष्ठी होगी। इस गोष्ठी में 50 से अधिक देशों के मंत्रियों और वरिष्ठ प्रतिनिधियों के भाग लेने की आशा है। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह 9 अक्तूबर को इसके पूर्ण अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर गोष्ठी में भाग लेने वाले देशों, संगठनों और विशेषज्ञों को नीति संबंधी अपने प्रयासों और कार्यों को प्रस्तुत करने, विचारों तथा अनुभवों का आदान-प्रदान करने और ऊर्जा उपलब्धता के नये-नये समाधानों पर विचार करने का अवसर मिलेगा। इस गोष्ठी के 12 तकनीकी सत्र होंगे, जिनमें सभी के लिए ऊर्जा के लक्ष्य को प्राप्त करने से संबंधित नीतियों और नियमों, ऊर्जा उपलब्धता के लिए आवश्यक धन जुटाने, सौर ऊर्जा तथा अन्य स्थानीय ऊर्जा साधनों आदि जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

दो दिन की इस गोष्ठी में बिजली, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा कोयला मंत्रालय सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। भारतीय उद्योग परिसंघ इसके आयोजन में सहयोग दे रहा है।

गोष्ठी और इसके तकनीकी सत्रों से संबंधित ब्यौरा वेबसाइट http://www.energyaccess.in. पर उपलब्ध है। किसी स्पष्टीकरण के लिए ई-मेल e-mail to: isea.mnre@nic.in. पर संपर्क किया जा सकता है।

Copyright @ 2019.