राष्ट्रीय (03/10/2012) 
राष्ट्रपति ने एनएसआईसी को बधाई दी

समाज के प्रति अपने दायित्वों और कर्तव्यों को लेकर राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) सदैव तत्पर रही है। राष्ट्रपति  प्रणब मुखर्जी ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर एनएसआईसी को सामाजिक दायित्वों के लिए हेल्प एज इंडिया रजत पट्टिका पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पुरस्कार एनएसआईसी के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉक्टर एच.पी. कुमार ने प्राप्त किया।

एनएसआईसी देश के विभिन्न भागों में समाज के कमजोर वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न पहल शुरू करने के मामले में अग्रणी रही है, इनमें कमजोर लोगों को स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, शहरी गरीबों को उनके घरों पर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम सचल स्वास्थ्य ईकाईयों की शुरूआत, गरीब लड़कियों और दृष्टिहीन व्यक्तियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना, चुनिनदा झुग्गी-बस्तियों में स्कूल जाने वाले बच्चों को उनके होमवर्क और अन्य अध्ययन मामलों में मदद, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को अल्पकालीन प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार पाने अथवा अपना व्यवसाय शुरू करने योग्य बनाना, चुनिन्दा झुग्गी बस्तियों में महिलाओं एवं बालिकाओं के उत्थान के लिए सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करना, बिजली के अभाव वाले कुछ चुने हुए क्षेत्रों में सौर लाल टेन उपलब्ध कराने और उसकी स्थापना करने के लिए प्रशिक्षण देना और विकलांग लोगों को दिन की देखभाल और दवाईयां उपलब्ध कराना इत्यादि शामिल हैं।

Copyright @ 2019.