राष्ट्रीय (04/10/2012) 
पृथ्वीII मिसाइल का सफल परीक्षण

सेना की सामरिक बलों की कमान (एसएफसी) ने आज ओडि़शा तट के चांदीपुर से 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली पृथ्वीII मिसाइल का सफल परीक्षण किया। मिसाइल के संपूर्ण परीक्षण की परिष्कृत रडारों की बैटरी, टेलीमेट्री निरीक्षण केंद्र, विद्युत-ऑपटिक उपकरणों और नौ सेना के जहाजों द्वारा निगरानी की गई।

पृथ्वी मिसाइल अत्याधुनिक और सटीक संचालन प्रणाली से सुसज्जित एवं प्रगतिशील मार्गदर्शन द्वारा निर्देशित है। मिसाइल प्रणाली की त्रुटि रहित उन्नत मारक क्षमता ही इसकी कुशलता का प्रमाण है।

पृथ्वी टीम के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा यह प्रक्षेपण खासतौर पर किसी भी संभावना से निपटने की तत्परता को दशार्ता है। यह मिशन परिचालन की तत्परता को पूरी तरह से प्रमाणित करता है। इस प्रक्षेपण के साथ सेना की सामरिक बलों की कमान ने पृथ्वी और अग्नि मिसाइल की सभी श्रेणियों का परिचालन परिस्थितियों में सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कर लिया है।

Copyright @ 2019.