राष्ट्रीय (04/10/2012) 
भारतीय वायुसेना वायु वयोवृद्ध निदेशालय का शुभारंभ
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एन.ए.के. ब्राउन ने आज सेवानिवृत्‍त वायु सैनिकों के लिए वायु वयोवृद्ध निदेशालय का शुभारंभ किया। यह निदेशालय वायुसेना के सभी सेवानिवृत्‍त कर्मियों के पेंशन और कल्‍याण से जुड़े मामलों की देखभाल करेगा। निदेशालय का उद्घाटन करते हुए वायु सेना प्रमुख ने कहा कि वायु सैनिकों के लिए एक नया निदेशालय समर्पित करते हुए उन्‍हें अपार खुशी का अनुभव हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि इन कर्मियों ने भारतीय वायु सेना के विकास में अहम योगदान दिया है। यह निदेशालय सेवानिवृत्‍त हो रहे और हो चुके, वायु सैन्‍य कर्मियों को उनके हितों से जुड़ी सभी मूल्‍यसंवर्द्धित सेवाएं प्रदान करेगा। अभी तक ये सेवाएं विभिन्‍न निदेशालयों द्वारा संचालित की जा रही हैं।
    
वयोवृद्ध वायु सैनिकों के लिए इस निदेशालय का गठन सेवानिवृत्‍त वायु सैनिकों के विभिन्‍न पक्षों से जुड़े मामले हल करने के लिए विभिन्‍न विभागों को एक छत तले लाने का प्रयास है, ताकि इन सैन्‍य कर्मियों को अपने कल्‍याण और पेंशन से जुड़ी समस्‍याओं के मामले में विभिन्‍न एजेंसियों पर निर्भर न रहना पड़े। ये निदेशालय एयर ऑफिसर इंचार्ज एडमिनिस्‍ट्रेशन (एओए) के अंतर्गत काम करेगा और इसकी अध्‍यक्षता एयर वाइस मार्शल द्वारा की जाएगी।
      इस निदेशालय का संचालन पेंशन से जुड़े मामलों को हल करने के लिए एक वेबसाइट http://iafpensioners.gov.in  के माध्‍यम से भी किया जाएगा।
Copyright @ 2019.