राष्ट्रीय (14/03/2013) 
माहपंचायत में होगा फैंसला

मुजफ्फरनगर। मेरठ के पिछले 16 दिनों से गन्ने के अन्तर मूल्य व ब्याज पाने के लिए किसानों के चले रहे धरने से बौखलाये प्रशासन ने उखनऊ में सभी मंडलों से वर्ष 2009-10 का गन्ने का पूरा ब्यौरा मंगा लिया है। उम्मीद की जा रही है कि मेरठ में होने वाली 16 मार्च को माहपंचायत में किसी कोई बडा निर्णय लिया जा सकता है। सूत्रों की माने तो इस दिन मेरठ में भारी संख्या में किसान मौजूद रहेंगे। वहीं दूसरी ओर माहपंचायत में किसानों को उनके गन्ना बकाया भुगतान भी दिये जाने पर फैंसला आ सकता है।
वहीं दूसरी ओर सरकार भी राष्ट्रीय किसान मदजूर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक वीएम सिंह द्वारा चलाये जा रहे शांतिपूर्वक कानूनी दायरे में आंदोलन को देखकर सरकार हिल चुकी है क्योंकि जहां धरना शांतिपूर्वक ढंग से चल रहा है जो माहत्मा गांधी विचारों से ओतप्रोत होकर शांतिपूर्वक दिखाई देने के साथ साथ धरने पर आये दिन लोगों की भीड उमड रही है। जिसे देखकर सरकार बौखला गयी है।

किसानों की एकता को देखकर उडने लगी सरकार की नींदः विकास बालियान

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के तत्वाधान में मेरठ कमीशनरी के मैदान में अदालत के आदेशोनुसार किसानों को उसका हक न दिलाये जाने से 26 फरवरी से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना दिन प्रतिदिन जहां कामयाबी ओर बढ रहा है वहीं शासन प्रशासन में आज उस समय हलचल पैदा हो गयी जब किसानों को जागरूक करने एवं अपने अधिकारों को पाने के लिए रोड शो में आये मालीवुड अभिनेता उत्तर कुमार सहित हजारों किसान गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करते देखे गये। वहीं दूसरी ओर धरने को एक नयी ताकत भी उस समय मिल गयी जब कलम के सिपाहियों ने भी अपना सहयोग देते हुए किसानों की आवाज को शासन प्रशासन के कानों तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया।
कलम के सिपाहियों के किसानों के हकों को दिलाने हेतु लिखने की ताकत से किसानों के हौंसले चार गुना बढ गये है। वहीं किसान भी आये दिन किसानों की संख्या लगातार धरने पर बढती जा रही है। जबकि किसानों के लडने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल संयोजक एवं मेरठ धरने के मीडिया प्रवक्ता विकास बालियान ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों को अपनेे हकों व उन्हें मिलने वाले ब्याज को पाने हेतु मेरठ में चल रहे धरने में बढ चढकर हिस्सा लेकर अपने हक को जल्द से जल्द सरकार से छिन्ने होगा। उन्होंने कहा कि मिल मालिको ंद्वारा सरकार के साथ मिलकर उनके हकों पर डांका डाला जा रहा है और सरकार भी कोर्ट के आदेश के बावजूद किसानों को उनके वाजिब 2009-10 वर्ष के अंतर मूल्य का दाम अभी तक नहीं दिला पा रही है। किसानों को उनकी गन्ना फसल का वाजिब मूल्य न मिलने के कारण और आये दिन बढ रही महंगाई के चलते किसान बर्बाद हो रहा है इसलिए आज किसानों को जागरूक होकर अपने हकों का पाना होगा। उन्होनंे कहा कि आज आपके पास आपके हकों के लिए लडने वाला एक सेनाध्यक्ष वीएम सिंह के रूप में मिल गया है। जिसके हाथ मजबूत करने से उन्हें उनका हमेशा के लिए हक मिल जायेगा इसलिए भारी संख्या में मेरठ धरने पर पहुंचकर वीएम सिंह के हाथों को मजबूत कर सरकार की रातों की नींद उडा दें ताकि उनका हक जल्द ही उन्हें मिल जाये।

 

Copyright @ 2019.