राष्ट्रीय (18/03/2013) 
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में दिनदहाडे लूट,लूट के दौरान हवाला कारोबारी को लगी गोली ..

एक बदमाश को लोगो ने भागते हुए दबोचा ...घायल कारोबारी को लेडि हार्डिंग अस्पताल में करावाया गया है जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ...भागते हुए बदमाशो चेहरा सीसीटीवी में कैद हुआ ..पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ...

-पहाड़गंज इलाके में सोमवार शाम दिन दहाड़े कुछ बदमाशो ने कारोबारी के दफ्तर में  घुस कर  बंदूक के नोक पर लूट-पाट की ...बांके बिहारी मंदिर के बगल के इस इमारत के पहली मंजील पर स्थित एक हवाला कारोबारी किशोरीलाल के दफ्तर में  घुसकर इस  लूट-पाट को अंजाम दिया गया  ...जब कारोबारी ने उसका विरोध किया बदमाशो नें उसे पेट में गोली मार दी ...और आफिस का सारा कैश लेकर फऱार हो रहे थे ...चश्मदीदो के अनुसार 4 की संख्या में आये हथियारबंद बदमाश जब कैश लेकर भाग रहे थे ...तभी कुछ लोगो ने उसे देख लिया ...तीन  तो भागने में कामयाब रहे मगर एक बदमाश को लोगो ने दबोच लिया ...
चश्मदीद   विरेन्द्र ने बताया की कुछ  बदमाश ऊपर से हाथ में पैसे लेकर उतर रहे थे उसके पैसे निचे भी गिरे तो बदमाश  उसे उठाने लगा है तभी शक हुआ और उसे भागते हुए धर दबोचा है
वही पास ही मंदिर के पुजारी तरूणकृष्ण शास्त्री  ने बताया की ये हवाला कारोबारी था जिसे  गोली लगी है गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है ...
वही सेंट्रल डिस्ट्रिक के अडिशनल पुलिस कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव का कहना है की एक बदमाश की गिरफ़्तारी हो चुकी है और पूछ ताछ की जा रही है और जल्द ही और बदमाशो को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा ......

-चौकानेवाली बात ये है कि दिनदहारे 5 हथियारबंद बदमाश एक आफिस में घुसकर  काफी देर तक लूट-पाट करते है ..और फऱार हो जाते है ...जबकी लूट की वारदात की जगह से पुलिस चौकी महज 50 कदम की दुरी पर है ...उसके बाद भी बदमाश भागने में कामयाब रहे ...लोगो ने हिम्मत दिखाकर एक बदमाश को हथियार सहित धर दबोचा है ...उसके काफी देर बाद पुलिस आई और बदमाश को हथियार समेत कब्जे में लिया है ...फिलहाल कितने का लूट है पुलिस इसे बताने को बच रही है ...क्योकि कारोबारी ही सही आंकड़ा बता सकता है जिसकी हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है ...फिलहाल भागते हुए बदमाशो का चेहरा मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है ..जिसके आधार पर पुलिस जाँच में जुटी है ..

मणि आर्य , संवाददाता , दिल्ली

Copyright @ 2019.