राष्ट्रीय (19/03/2013) 
अपहरणकर्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई की मांग
मुजफ्फरनगर। अपहरणकर्ताओं के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान गांव टंडेढा निवासी व्यक्ति ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र दिया। ककरौली थाना क्षेत्रा के गांव टंडेढा निवासी रहमान पुत्रा सद्दीक ने एसएसपी को दिये गये प्रार्थनापत्र में कहा है कि उसके पुत्र सुलेमान का गत 9 जुलाई 2012 को अपहरण हो गया था। जिस संबंध में अनेकों बार थाना ककरौली पर प्रार्थनापत्र दिये गये परंतु पुलिस ने आज तक अपहरणकर्ताओं के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है और न ही उसके पुत्र को बरामद किया है। प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया गया है कि सुलेमान का अपहरण गांव के ही कल्लू पुत्र अजमू, सरवर पुत्र अहसान, आशु पुत्र सैद अली, लाल्ला पुत्र घिसन, निसार पुत्र फैजूद्दीन और अकबर पुत्र रज्जाक ने किया है। उक्त लोग गांव में खुलेआम घूमते हुए उसे धमकी दे रहे हंै कि तुमसे जो होता है कर लो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। पीडि़त रहमान ने पुलिस अधीक्षक से अपने पुत्र के अपहरणकर्ताओं के गिरफ्तारी की मांग करते हुए अपने पुत्र की बरामदगी की मांग की है।
Copyright @ 2019.