राष्ट्रीय (21/03/2013) 
प्रथम जयपुर कला महोत्सव 2013

प्रथम जयपुर कला महोत्सव 2013 का आयोजन होटल डिग्गी पैलैस में किया गया । 18 मार्च से 24 मार्च 2013 तक चलने वाले इस सात दिवसीय कला महोत्सव में देश-विदेश के 110 प्रसिद्ध कलाकारों ने भी भाग लिया जिन्होंने और अपनी चित्रकला को यहां आयोजित कला कार्यशाला में स्वरूप प्रदान किया । इस कार्यशाला में भाग लेने वाले कलाकार चण्डीगढ़ से प्रभिन्दर लाल़ जम्मू से ओ। पी। शर्मा एवं के के गांधी़ गोवा से हर्षदा मुम्बई से रमेश भोंसले़ दिल्ली से आनन्द देव़ जयपुर से किरण सोनी गुप्ता ( आई. ए. एस. ) जो कि इस कला महोत्सव की प्रमुख आयोजक भी हैं और अजमेर में डिविज़नल कमिशनर के पद पर कार्यरत हैं।इनके इलावा देश के िव्भिन्न प्रांतो और विदेशी कलाकार जो कि कैनेडा़ रोमानिया और पोलैण्ड से हैं ने भाग लिया ।

प्रथम जयपुर कला महोत्सव का उदघाटन 18 मार्च 2013 सायं 5:30 बजे राजस्थान की राज्यपाल माननीय माग्रेट अल्चा ने किया ।तीन दिवसीय कला कार्यशाला के दौरान बनाई गई सभी कलाकृतियों को 21 मार्च को होटल डिग्गी पैलैस के श्री रामदरबार हाल में एक प्रदर्शनी में रखा गया है । यह प्रदर्शनी 24 मार्च 2013 तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी ।

 

Copyright @ 2019.