राष्ट्रीय (21/03/2013) 
सरकारी स्कूली बच्चों को मुफ्त बस सेवा का फैसला ऐतिहासिक
मुम्बई में बसें हिमाचलियों के संगठन हिमाचल मित्र मण्डल के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष, श्री केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह द्वारा प्रदेश में स्कूली छात्रों को मुफ्त बस सेवा प्रदान करने के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से गरीब व पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को न केवल निःशुल्क परिवहन सेवाओं का लाभ मिलेगा अपितु शिक्षा के विस्तार के साथ-साथ साक्षरता दर में भी वृद्धि सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने बेरोजगारों को रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए स्किल डिवेल्पमेंट पर विशेष ध्यान दिया है, जिससे युवाओं को जीवनपर्यन्त सृजनात्मक कार्यों में लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा का सार्वभौमिकरण, सस्ता राशन आदि अनेक योजनाओं को प्रदेश में लागू किया है, जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिला है।
Copyright @ 2019.