राष्ट्रीय (30/03/2013) 
इलाहाबाद बैंक की सिटी शाखा का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। महावीर चैक स्थित स्काई लार्क स्कूल परिसर में इलाहाबाद बैंक की सिटी शाखा का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इलाहाबाद बैंक के मेरठ मंडल प्रमुख दिनेश कुमार ने की। इस अवसर पर उपस्थित ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि बैंक से उनका काफी पुराना रिश्ता है। उद्योग और व्यापार के लिए इलाहाबाद बैंक की योजनाएं और कार्यप्रणाली हमेशा से सराहनीय रही है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि शाखा के खुलने से नगर में उद्योगों और व्यापार का विकास होगा। मंडल प्रमुख दिनेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा बैंकों की तीन सौ शाखाएं खोली जा रही हंै उनमें बीस शाखाएं इलाहाबाद बैंक की हैं। जिसमें छह शाखाएं मेरठ मंडल में खोली गयी हंै। देवबंद शाखा का उद्घाटन करने के बाद महावीर चैक स्थित शाखा पर जानकारी देते हुए इलाहाब बैंक के मंडल प्रमुख दिनेश कुमार ने कहा कि जनपद में आज तीन शाखाएं खुली हंै जिसमें एक बुढ़ाना शुगर मिल तथा दूसरी भैसाना में है और तीसरी महावीर चैक पर है शेष दो शाखाओं का उद्घाटन वीडियो कांफ्रंेस के जरिये किया गया। काफी समय से शहर में शाखा की जरूरत महसूस की जा रही थी जो अब पूरी हो गयी है। ब्रांच मैनेजर राजीव कुमार ने इस अवसर पर बताया कि शीघ्र ही एटीएम की सुविधा यहां उपलब्ध करायी जायेगी तथाा खाता खोलने वाले ग्राहकों को एटीएम कार्ड प्रदान किये जा रहे है। स्टूडेंट का खाता जीरो बैलेंस पर खोला जायेगा और यह शाखा एक्सटेंशन कांउटर न होकर फुल ब्रांच का दर्जा लेगी। इस अवसर पर उद्योगपति मनमोहन जैन, स्काई लार्क कालेज के डायरेक्टर सुदीप चंंडोक, सचिन गोयल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजन में नई मंडी शाखा के मुख्य प्रबंधक पीसी गोयल, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक हरेंद्र कुमार, देवेश, नंद कुमार और अमित कुमार का सहयोग रहा।
Copyright @ 2019.