राष्ट्रीय (30/03/2013) 
एसओ सिविल लाईन सहित तीन लाईन हाजिर
होली पर शराब पीकर हंगामा करने वाले दस पुलिसकर्मी निलम्बित
मुजफ्फरनगर। तेजतर्रार एसएसपी श्रीमति मंजिल सैनी ने सिविल लाईन एसओ कमल यादव सहित कई एसओ को लाईन हाजिर किया है। इसके साथ ही खतौली कोतवाल डीएन वर्मा को शिकायतों के चलते हटा दिया गया है। बृहस्पतिवार को थाना सिविल लाईन में होली पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले दस पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने निलम्बित कर दिया है। वहीं खालापार पुलिस चैकी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों का भी स्थानान्तरण किया गया है।
एसएसपी मंजिल सैनी ने कई थानाध्यक्षों को लाईन हाजिर करते हुए पिछले काफी समय से थाना सिविल लाईन में तैनात कमल यादव को लाईन हाजिर किया है। गत दिवस तिल्हेंडी के दिन थाना सिविल लाईन में नाचने के प्रकरण में एसओ सिविल लाईन चर्चाआंे मंे आये थे। जिसके चलते एसओ यादव को हटा दिया गया। वहीं मंसूरपुर एसओ शैलेन्द्र यादव आरसी यादव को भी एसएसपी ने लाईन हाजिर कर दिया है। वहीं खतौली कोतवाल डीएन वर्मा को क्राइम ब्रांच का प्रभारी बनाया गया है। तेजतर्रार दरोगा सचिन मलिक को खतौली का कोतवाल बनाया गया है। प्रमोद यादव को मीरापुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पंकज त्यागी को मंसूरपुर का एसओ बनाया गया है। पुरकाजी से हटाये एसओ अरूण त्यागी ने पीआरओ बनाया है। दरोगा एसके दुबे को पुरकाजी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
एसएसपी के इस कदम से एसओ व दरोगाओं में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं बृहस्पतिवार को होली पर शराब पीकर सिविल लाईन थाने में उत्पात मचाने वाले दस पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने निलम्बित कर दिया है। इनमें अशोक, अतुल, अल्ताफ, चरण सिंह, रहतूलाल, बबलू, ताराचन्द, अमित, रामगोपाल व अवनीश शामिल हैं। इसके अलावा अवैध शस्त्र रखने के आरोपी को छोड़ने में खालापार पुलिस चैकी से तीन पुलिसकर्मियांे का स्थानान्तरण कर दिया गया है। नरेन्द्र यादव को बुढ़ाना, चन्द्रपाल यादव को वहलना तथा श्याम सुंदर को रामलीला टीला भेजा गया है। एसएसपी की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कम्प का माहौल है।
Copyright @ 2019.