राष्ट्रीय (30/03/2013) 
राज्य हथकर्घा एवं हस्तशिल्प निगम के निदेशक मंडल की बैठक
प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकर्घा निगम लिमिटेड को सुदृढ़ बनाएगी क्योंकि निगम ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। यह जानकारी उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गत सांय यहां निगम के निदेशक मंडल की 159वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य हस्तशिल्प एवं हथकर्घा निगम अपने उत्पादों में गुणवत्ता सुनिश्चित बनाएगा ताकि यह खुले बाजार में प्रतिस्पर्धा कर सके। मुख्यमंत्री  वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में वर्तमान सरकार स्थानीय शिल्पी व कारिगरों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। निगम स्थानीय शिल्पियों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के शिल्पियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव सहायता करेगी।
राज्य हस्तशिल्प एवं हथकर्घा निगम के प्रबन्ध निदेशक डा. ललित मोहन ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
निदेशक मंडल के गैर सरकारी सदस्य  उमेश नेगी,  विनीत विज, शशि शर्मा और  राकेश दत्ता ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डा. पी.सी. कपूर, उद्योग विभाग के निदेशक  मोहन चैहान तथा विशेष सचिव वित्त  राजेश शर्मा भी बैठक में उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.