राष्ट्रीय (11/06/2013) 
डीएवी इंटर कालेज तिगरी का हाईस्कूल का रिजल्ट 94 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर। आकाश में सुराश क्यों नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों। प्रतिभा के धनी कवि दुष्यंत त्यागी इन पंक्तियों को चरितार्थ किया है देहात क्षेत्र के उन परिवारों के बच्चों ने जिनमें कुछ कर गुजरने की तमन्ना है। नगर से दूर ग्रामीण अंचल में स्थित सदर ब्लाक के गांव तिगरी स्थित डीएवी माॅडल इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षाओं में अपना परचम लहराया है। ग्रामीण क्षेत्र में छात्र छात्राओं के बीच शिक्षा की अलख जगा रहे इस स्कूल का हाईस्कूल का रिजल्ट 94 प्रतिशत रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित डीएवी माॅडल इंटर कालेज में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों से हैं तथा उनमें पढ़ने व आगे बढ़ने का जज्बा है।
पिछड़े क्षेत्र में स्थित ग्राम तिगरी की छात्रा शोहेबा अंसारी पुत्री सत्तार ने हाईस्कूल परीक्षा में    85.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्रा शोहेबा के पिता सत्तार बाग माली का काम करते हैं। मजदूर दल सिंह के बेटे अंशुल सैनी ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। छात्रा बुशरा अंसारी पुत्री फारूख ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। बंटी कश्यप पुत्र तेजपाल व सुमित सैनी पुत्र शेखर सैनी ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। इसके अलावा गुलफशा सलमानी पुत्री महबूब ने 76 प्रतिशत, मोनू पुत्र महीपाल ने 75 प्रतिशत, कोमल प्रजापति पुत्री सोहनवीर ने 74.1 प्रतिशत, वीका पुत्रा सौराज ने 74 प्रतिशत, श्याम सिंह पाल पुत्र गुल्लर सिंह ने 73 प्रतिशत, अमन कुमार पुत्र वीर सिंह ने 72 प्रतिशत तथा फरमान पुत्र शौकत व अनिल पुत्र सूरजपाल ने 71 प्रतिशत प्राप्त किये हैं। कालेज के प्रबन्धक प्रवीण कुमार ने बताया कि उनका कालेज पिछले पन्द्रह वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाये हुए है। उनका प्रयास है कि बेहद गरीब परिवारों के बच्चे भी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ें तथा देश की सेवा करें। वहीं शिशु निकतन इंटर कालेज क छात्र आशीष मोहन ने 526 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
Copyright @ 2019.