राष्ट्रीय (11/06/2013) 
युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

मुजफ्फरनगर। खेत मंे पानी चलाने गए युवक की हाईटेंशन तार की चपेट मंे आ जाने से युवक की मौत हो गई जबकि उसका भाई झुलस गया। भाकियू ने इस मामले में प्रदर्शन करते हुए बिजली अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव वजीराबाद निवासी किसान सुधीर का 22 वर्षीय बेटा आशीष व उसका छोटा भाई मनीष कल शाम अपने खेतो मे पानी चलाने के लिए गए हुए थे। देर रात लगभग तीन बजे जब दोनांे भाई अपने खेतो की सिंचाई करने के बाद वापिस अपने घर लौट रहे थे तो रास्ते मंे पड़ी 11 हजार वोल्ट के हाईटेंंशन तार की चपेट मे आ जाने से आशीष की मौेके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका भाई मनीष झुलस गया। देर रात आशीष की मौत से मनीष के होश फाख्ता हो गए। इस घटना से बदहवास मनीष ने मदद के लिए आवाज लगाई तो आसपास के खेतांे मंे पानी चला रहे अन्य किसान घटनास्थल की ओर दौड़ पडे+। वहीं दूसरी ओर जब इस दुखद हादसे की सूचना मृतक के परिजनो को मिली तो परिजन व अन्य मौहल्लेवासी घटनास्थल पर पहुंचे।
हाईटेंशन तार की चपेट मंे आने से युवक की मौत की सूचना पर भाकियू नेता चन्द्रपाल फौजी अन्य कई साथियों के साथ वजीराबाद पहंुच गए। इसी बीच घटना की सूचना पर सीओ जानसठ जगतराम जोशी, एसओ भोपा जितेन्द्र सिह, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता बीके त्यागी, जेई हाईडिल आरपी सिंह, लाईनमैन रामकुमार आदि मौके पर पहुंच गए। युवक की मौत से नाराज परिजन व ग्रामीण आरोपी बिजली अधिकारियों के खिलापफ कार्रवाई की मांग तथा मुआवजे को लेकर हंगामा कर रहे थे। इसी बीच पुलिस व बिजली अधिकारियों को देखकर भाकियू कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। कापफी जद्दोजहद के बाद बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता बीके त्यागी, जेई आरपी सिंह, लाईनमैन रामकुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने परिजनांे व ग्रामीणों की मौजूदगी मंे शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बिजली अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होने से बिजली विभाग के अधिकारी सकते में हैं।

 

 

Copyright @ 2019.