राष्ट्रीय (11/06/2013) 
पुलिस की निष्क्रियता से ग्रामीणों में रोष,चारों ने खंगाले कई घर

मुजफ्फरनगर। पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों के हौसले बुलन्द हैं। इसी कारण पुरकाजी क्षेत्र में लूट व चोरी की घटनाऐं थमने का नाम नही ले रही हैं। नागरिकांे मंे पुलिस के खिलाफ इसके चलते रोष व्याप्त है। गत रात्रि परिजनों की नींद का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरो ने चार घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी सहित लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
उल्लेखनीय है कि पुरकाजी थाना क्षेत्र मंे लूट व चोरी की घटनाओं मंे बेहताशा बढ़ोत्तरी होने से नागरिकों मंे पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। कस्बावासियों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण वे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। एक ओर जहां पुलिस लूट व चोरी की घटनाओं के खुलासे का दावा करती नजर आती है। वहीं दूसरी ओर बदमाश भी पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। पुलिसकर्मियों व अपराधियों की जुगलबंदी साफ दिखाई दे रही है। गत रात्रि परिजनों की गहरी नींद का लाभ उठाते हुए  पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव लखनौती मंे चोरांे नं चार घरों को निशाना बनाते हुए घरांे मंे रखी हजारों की नकदी सहित लाखांे के जेवरात साफ कर डाले।
ग्राम लखनौती निवासी हरेन्द्र पुत्र राजकुमार अपने परिवार सहित अपने घर मंे सोया हुआ था देर रात्रि दीवार फांदकर घर में घुसे चोरांे ने हरेन्द्र के घर को खंगालते हुए घर मंे रखा लगभग 6 तोले सोना, 2 तोले चंादी सहित 10 हजार की नकदी साफ कर दी। इसी क्रम मे चोरांे ने गंाव के ही चंादवीर पुत्र करणसिह के घर में रखा 48 तोले सोना, एक किलो चांदी के जेवरात बीस हजार रूपये चोरी कर लिए। इन दोनो घरों में चोरी करने के बाद चोरों ने दो सगे भाईयों को भी नही बख्शा तथा सुरेन्द्र पुत्र हरी सिंह के घर मंे रखे लगभग आठ तोले सोने के जेवरात सहित डेढ़ किलो चांदी, लगभग पचास हजार रूपये व एलआईसी व एफडी आदि चोरी कर लिए। वहीं उसके भाई नरेन्द्र के घर में रखे लगभग 40 तोले सोने के जेवरात, दो तोले चांदी के जेवरात सहित बीस चांदी के सिक्के तथा 65 हजार रूपये चुरा लिए। चोरांे ने अलमारियों के ताले तोड़कर घर में रखी नकदी व जेवरात आदि चोरी कर लिए। बताया जाता है कि चार घरों में लगभग 50 लाख की चोरी करने के बाद चोरांे ने आधा दर्जन और मकानों को अपना निशाना बनाने का प्रयास किया। लेकिन गनीमत यह रही कि उनकी यह मंशा पूरी नही हो सकी। रविवार सुबह नींद खुलने के बाद सोकर उठे परिजनों ने जब देखा कि उनके घर का सामान बिखरा पड़ा है तथा अलमारियों के ताले टूटे पडे हैं तो उनके होश फाख्ता हो गए। देर रात लाखो की चोरी की सूचना पर मौके पर पहंुचे सीओ सदर योगेन्द्र सिह व एसओ पुरकाजी एसके दुबे को परिजनों व ग्रामीणांे के विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस अधिकारियो ने गुस्साए परिजनों व ग्रामीणांे को किसी प्रकार समझा बुझाकर शान्त कराया तथा आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरी की इन घटनाओं का खुलासा हो जायेगा। तब कहीं जाकर लोगांे का गुस्सा शान्त हुआ।


 

Copyright @ 2019.