राष्ट्रीय (13/06/2013) 
डेक्सट्रोप्रोपौक्सीफीन के उत्पान, विक्रय एवं वितरण पर रोक-HP

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार ने मानव उपयोग में लाए जाने वाली डेक्सट्रोप्रोपौक्सीफीन और डेक्सट्रोप्रोपौक्सीफीन आधारित संरूपण के उत्पादन, विक्रय और वितरण पर रोक लगा दी है। प्रदेश सरकार ने भारत सरकार द्वारा इस औषध के उत्पादन, विक्रय और वितरण पर रोक लगाने के संबंध में जारी अधिसूचना के बाद यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि उत्पादकों व लाईसैंस धारकों को इस औषध के उत्पादन के लिए दी गई उत्पाद अनुमति पर भी रोक लगाई गई है। भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार इस औषध को बाजार से तुरन्त वापिस लिया जाना अनिवार्य किया गया है। इस औषध का उत्पादन, विक्रय और वितरण पर ड्रग्ज एण्ड काॅसमैटिक्स एक्ट की धारा-18 सी के तहत कार्रवाई की जाएगी।

 

Copyright @ 2019.