राष्ट्रीय (16/06/2013) 
अंधी तूफान के बाद आयी मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त
कुछ ही मिनटों में सडकों पर दिखाई दिया पानी पानी किसानों के चेहरे खिले, गर्मी से मिली राहत, तेज बारिश में ट्रॉली के नीचे बैठकर बारिश से बचने का प्रयास करता एक मजदूर सहारनपुर/मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूूज)। शाम के समय आंधी तूफान के बाद हुई तेज मूसलाधार बारिश ने लोगों को जहां के तहां रोक दिया। तेज बारिश के आगे
सडकों पर दौड रहे वाहनों के पहियो जहां के तहां रूक गये। लोगों ने सडकों किनारे बनी दुकानों में जाकर शरण ली। वहीं दूसरी ओर कुछ ही मिनटों में सडकों पर पानी ही पानी दिखाई दिया जिससे पालिका की सफाई व्यवस्था की खोल
खुलकर सामने आ गयी। बारिश के कारण किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड पडी।
उल्लेखनीय है कि सुबह से बादल आसमान में छाये हुए थे ओर इसी कारण शनिवार को गर्मी भी बहुत कम पडी है लेकिन सूरज की किरणों के ढलने के साथ साथ तेज आंधी तूफान आने से लोगों को भारी परेशानी मे डाल दिया लेकिन कुछ ही देर बाद आयी तेज मूसलाधार बारिश ने सडकों पर दौड रहे वाहनों के पहियों को भी जहां के तहां रोक दिया। बारिश इतनी तेज थी कि वाहन चालक को आगे देखने में काफी कठिनाई आ रही थी। लोगों ने बाजारों में दुकानादारों के बाहर बने चबूतरे पर छज्जे तले खडे होकर जान बचायी। बारिश इतनी तेज थी कि कुछ ही
मिनटों में बाजार में सडकों पर पानी ही पानी दिखाई दिया। बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर रौनक दिखाई दी और वह खुशी से झुमते हुए दिखाई दिये। बारिश के कारण लोगों को तन को झूलसा देने वाले गर्मी से भी राहत मिली।
Copyright @ 2019.