राष्ट्रीय (17/06/2013) 
कांग्रेस के कुशासन का अन्त होना जरूरी-बाबा रामदेव
झुंझुनू,16 जून। राजस्थान में झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी-कस्बे के निकट विश्व प्रसिद्व धार्मिक स्थल शांकम्भरी में रविवार को योग गुरू बाबा रामदेव ने जनता से आहवान किया कि कांग्रेस के कुशासन का अन्त होना चाहिए।
बाबा ने समारोह में बोलते हुए कहा की 68 वर्षो में कांग्रेसियों ने बेईमानी की तथा देश की जनता को लूटने में लगे रहे।  कांग्रेस की भ्रष्टाचार के कारण ही आज अरबों रूपयों के घोटाने देश की जनता के सामने आ
रहें हैं। उन्होने कहा कि ऐसी घोटालेबाज सरकार को उखाड़ फेंकना है ताकि एक नये भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि राजस्थान का शेखावाटी क्षेत्र मुझे बहुत अच्छा लगता है इसी लिये बार-बार यहां आते रहता हूं। समारोह में योग गुरू ने कहा की सभी भ्रष्टाचारियों  को ठिकाने लगाने के लिए जो नेता आगे आ रहा है वह है गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी। हमें मोदी जैसे ईमानदार नेताओं को आगे लाना चाहिए जिससे हमारे देश से भ्रष्टाचार समाप्त हो सके।
उन्होने कहा कि अब समय आ गया है मोदी जैसे ईमानदार नेता के हाथों में देश की बागडोर सौंपें।  मै मां शाकम्भरी से प्रार्थना करता हूं की भ्रष्ट नेताओ को इस देश से साफ करने में हमारी मदद करें। बाबा रामदेव ने कहा कि मै जब शाकम्भरी माता के इस समारोह में आ रहा था तो मैने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुधरा राजे से बात की थी। तो उन्होने कहा की उनका जनता से जन समपर्क अभियान जारी है तथा मै जल्दी ही आप से मिलुगी।
समारोह में योग गुरूरामदेव बाबा ने योग के गुणो का भी बखान किया। उन्होने कहा की योग करने से व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है तथा उसकी मानसिकता अच्छी बनी रहती है। व्यक्ति सुबह उठकर योग करे फिर कर्मयोग करे। जिससे
हमेशा शरीर में शक्ति बनी रहती है तथा जीवन सुखमय रहता है। समारोह में घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि योगगुरू बाबा रामदेव नर का अवतार लेकर लोक देवता के रूप मे पृथ्वी पर आये है। इस दौरान तीवाड़ी ने कहा कि
योग शिक्षा का समारोह भी समपन्न हुआ है तथा मां शाकम्भरी मन्दिर के जीर्णोद्घार कार्यक्रम करवाने के लिए इस समारोह का आयोजन किया गया है।
समारोह में उठो नामक पुस्तिका का भी लोकार्पण किया गया।  समारोह में पिपराली आश्रम के सुमेधानन्द, रैवास धाम के राघवार्चाय जी महाराज,सहित कई विशिष्ठ अतिथि थे।
Copyright @ 2019.