राष्ट्रीय (18/06/2013) 
झारखंड में सीपीआई (माओवादी) और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

सीपीआई (माओवादी) केन्‍द्रीय समिति के सदस्‍य अरविंद जी उर्फ देव कुमार सिंह के निकटतम सहयोगी और सीपीआई (माओवादी) के पूर्वी क्षेत्रीय ब्‍यूरो कमान के ऑपरेशन कमांडर इंदरजीत उर्फ कपिल यादव, को 17/18 जून की रात को गिरफ्तार कर लिया गया , जब वह अपना इलाज करा रहा था। इंदरजीत झारखंड के कोएल संख इलाके और बिहार के गया जिले के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय था।

इंदरजीत 12 जून, 2013 को लातेहार जिले के मनिका पुलिस थाना क्षेत्र में कुमनडीह रेलवे स्‍टेशन के पास स्थित इलाके में माओवादियों और केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 11वें बटालियन के 209 कोबरा तथा झारखंड जगुआर्स की टुकड़ी के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में घायल हो गया था। मुठभेड़ में सुरक्षा बल वहां एकत्रित हो गये और उन्‍होंने उस इलाके में 13 जून की सुबह तक माओवादियों का सामना किया, जिसमें चार माओवादी घायल हो गये थे।

इंदरजीत माओवादियों के ऑपरेशन कमांडर के तौर पर सक्रिय था और बताया गया है कि वह झारखंड में नक्‍सली हिंसा की कई बड़ी वारदातों में शामिल था। इनमें 21 जनवरी, 2012 में गढ़वा जिले के भंडरिया पुलिस थाने पर किये गये हमले जिसमें 13 पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी और झारखंड के लातेहार जिले में बरवाडीह थाना क्षेत्र के कटि‍या में 7 जनवरी, 2013 में किया गया हमला शामिल है, जिसमें 11 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे। इस हमले में सीआरपीएफ के एक जवान के शरीर में उन्‍नत कि‍स्‍म के विस्‍फोटक लगा दिये गये थे।

Copyright @ 2019.