राष्ट्रीय (25/06/2013) 
किन्नौर जिला में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री जी.एस. बाली ने कहा कि किन्नौर जिला में प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत विभाग द्वारा 9000 मिट्टी का तेल, बीपीएल उपभोक्ताओं को 30 क्ंिवटल चावल, अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तर्गत 10 क्विंटल चावल, 100 क्विंटल गेहूं का आटा, 10 क्विंटल नमक और 20 क्विंटल चीनी उपलब्ध करवाई गई है।  बाली ने यह जानकारी आज यहां किन्नौर जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदान की जा रही खाद्य सामग्री को लेकर नागरिक आपूर्ति निगम के निदेशकमण्डल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने किन्नौर तथा उत्तराखंड राज्य में प्राकृतिक आपदा के कारण हुए जानमाल के भारी नुकसान पर गहरा शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि किन्नौर में उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री की कोई कमी न रहे, इसके लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को जिले में खाद्य सामग्री की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। 
बाली ने कहा कि जिले की सभी 56 उचित मूल्य की दुकानों में खाद्य सामग्री जैसे लेवी चीनी, तीन अनुदानित दाले, नमक, सरसों का तेल, गदंम का आटा व चावल मई माह तक उपलब्ध करवा दिए गए हैं और जहां उचित मूल्य की दुकानों में आपूर्ति संभव नहीं हो पाई है वहां इनकी आपूर्ति शीघ्र उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंनेे कहा कि रिकांगपियो, टापरी एवं भावानगर के गोदामों में उपभोक्ताओं के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध है तथा एलपीजी सिलैण्डर अतिशीघ्र टापरी तक पहुंचा कर ट्रांसशिपमेंट करके रिकांगपियो तक पहुंचा दिए जाएंगे। इसके अलावा, 80 क्ंिवटल आटा, 10 क्विंटल नमक, 40 क्विंटल चावल तथा 5000 लीटर मिट्टी तेल रामपुर में उपलब्ध करवा दिया गया है, जिसे जिले के विभिन्न भागों में हेलिकाॅप्टर के माध्यम से शीघ्र भेज दिया जाएगा।
बाली ने निगम की ओर से किन्नौर जिला के प्राकृतिक आपदा पीडि़तों के लिए 51 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में तथा 11 लाख रुपये उत्तराखंड राज्य में आई प्राकृतिक आपदा पीडि़तों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए स्वीकृत किए।


 

Copyright @ 2019.