राष्ट्रीय (25/06/2013) 
बी.एस.एफ वाइवस् वेलफेयर ऐसोशिएशन (बावा)द्वारा राहत शिविर
बी.एस.एफ वाइवस् वेलफेयर ऐसोशिएशन (बावा) द्वारा पूर्व में भी ने कई कल्याणकारी योजनाओ को सुचारू रूप से चलाया गया है । इसी क्रम में(बावा)  ने दिल्ली में यमुना नदी के जलप्रलय से प्रभावित लोगों के लिए मॅजनू का टीला, तीमारपुर ईलाके में बाढ़ राहत शिविर के माध्यम से  सुधा जोशी , अध्यक्षा बावा की प्रेरणा से मुफ्त खाना, वस्त वितरण विस्थापित नागरिकों तथा मेडिकल कैम्प का भी आयोजन कर बीमार नागरिको को चिकित्सकों द्वारा उपचार कर मुफ्त दवाईयों को भी वितरण किया गया । इसके अतिरिक्त कुछ अति प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई । यमुना की बाढ़ में फंसे लोगो को जान बचाने वाला जाॅबाज जवानों को भी पुरस्कृत  किया गया । यह राहत शिविर दिनांक 21 तथा 22 जून 2013 दो दिन तक आयोजन किया गया। (बावा)।के इस सामाजिक कल्याणकारी कार्यक्रम को वहाँ के स्थानीय के लोगो के द्वारा सराहा गया है ।
Copyright @ 2019.