राष्ट्रीय (03/07/2013) 
विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री शीला दिक्षित के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट में अपराधी शिकायत दर्ज की

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष  विजेंद्र गुप्ता ने सरकारी धन के दुरपयोग मामले में तीस हजारी कोर्ट में आज अपराधिक शिकायत दर्ज करायी है  जिस पर कल विशेष अदालत श्री नरोतम कौशल के यहाँ कल सुनवाई होगी , गुप्ता ने बताया की 22 मई को लोकायुक्त ने दिल्ली की मुख्यमंत्री  शीला दिक्षित को सरकारी धन के दुरपयोग का दोषी पाया था , लोकायुक्त ने अनुशंसा की थी की दिल्ली की मुख्यमंत्री  शीला दिक्षित ने 2007 .2008 में अपने राजनैतिक हितो को साधने के लिए सरकारी खजाने से 22  करोड़ 56  लाख दुरपयोग किया था , लोकायुक्त ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली की मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी को 11  करोड़ रुपए सरकारी खजाने में जमा करने की अनुशंसा भी राष्ट्रपति से की है 

 गुप्ता ने कहा की लोकायुक्त की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की मुख्यमंत्री  शीला दिक्षित सरकारी धन के दुरपयोग की दोषी है अर्थात यह एक गंभीर अपराधिक मामला है प् इस सन्दर्भ में 6  जून को   पुलिस स्टेशन में एक अपराधिक शिकायत दी गयी थी परंतु पुलिस द्वारा कोई कारवाई  न किए जाने पर आज  गुप्ता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है ...

 अजय सेठी , संवाददाता , दिल्ली 

 

Copyright @ 2019.