राष्ट्रीय (03/07/2013) 
कॉल की सुविधा के साथ आया आकाश टैबलेट

आकाश परियोजना के तहत आने वाले अगले टैबलेट में कॉल करने की सुविधा होगी तथा यह 4जी प्रौद्योगिकी का समर्थन करेगा।

सरकार ने प्रस्तावित टैबलेट के फीचरों की जानकारी दी, जिसके अनुसार नए टैबलेट में बाहरी डोंगल के साथ फोन के रूप में काम करने का ड्राइवर होगा। यह टैबलेट 2जी या 3जी या 4जी डोंगल के साथ काम कर सकेगा।

उल्लेखनीय है कि आकाश परियोजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को सब्सिडीशुदा दर पर टैबलेट उपलब्ध कराना है। पहला टैबलेट पांच अक्‍टूबर 2011 को आया था और तब इसकी कीमत 2276 रुपये थी।

Copyright @ 2019.