राष्ट्रीय (04/07/2013) 
पुलिस की गिरफ्त में शातिर अपराधी

 साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट द्वारका के स्पेशल स्टाफ ने मोबाइल टावर लगाने के नाम पर करोडो का फ्रोड करने वाले तीन शातिर अपराधियों को अरेस्ट किया है इनके पास से पुलिस ने 25 मोबाइल , 18 वोटर कार्ड , 26 ए टी एम् कार्ड , 12 पेन कार्ड , 16 चेक बुक अलग अलग बैंक के अकाउंट के , 1 लैपटॉप और काफी डॉक्यूमेंट बरामद किया है फिलहाल ये तीनो पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस की गिरफ्त में  ये तीनो वो शातिर अपराधी है जिन्होंने मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर लोगो से करोडो रुपये ठग लिए इन तीनो के नाम किशन कुमार , योगेश कुमार और पंकज है पुलिस के मुताबिक़ ये तीनो अपराधी पहले तो इलाके में किराए का मकान लेते है बाद में उस किराए के मकान के बिजली के बिल के आधार पर और मकान मालिक के सर नेम को अपने नाम के साथ जोड़ कर उसी किराए के घर के पते पर वोटर कार्ड , पेन कार्ड, बैंक अकाउंट और अलग अलग कंपनी के मोबाइल नंबर यूज़ किया करते है और दुसरे राज्यों के लोकल न्यूज़ पेपर में मोबाइल टावर लगवाने का विज्ञापन देते थे और जब कोई इस विज्ञापन को पढ़ करकॉल करता था तो ये उससे 3000 से 10,000 तक कंसल्टेंसी फीस लिया करते और साईट चेक करने के नाम पर उस व्यक्ति से 25 से 30,000 रुपये ठगते थे और बाद में विज्ञापन में दिया गया नम्बर बंद करके फिर दुसरे राज्य को टारगेट बनाते थे इस बात का खुलासा तब हुआ जब बिंदापुर थाने में इनके खिलाफ इस तरह की ठगी का मामला दर्ज किया गया और साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम ने इन्वेस्टीगेशन के दौरान इन तीनो शातिर अपराधियों को धर दबोचा।

पुलिस को इनके पास से 25 मोबाइल , 18 वोटर कार्ड , 26 ए टी एम् कार्ड , 12 पेन कार्ड , 16 चेक बुक अलग अलग बैंक के अकाउंट के , 1 लैपटॉप और काफी डॉक्यूमेंट मिले है और पुलिस को आशंका है की इन अपराधियों के तार दुसरे राज्यों से भी जुड़े हो सकते है और इनके पास सरकारी कागजातों को देखते हुए पुलिस को यह भी शक है की कुछ सरकारी और गैर सरकारी कंपनियों के लोग भी इनसे जुड़े हो सकते है जिसके चलते इनके पास इतने सारे डॉक्यूमेंट बरामद हुए है 

फिलहाल अब यह तीनो अपराधी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस इनके अपराधो की लिस्ट खगालने में लगी है और इन अपराधियों से फ्रोड के और मामलो में पूछताछ कर रही है।


 

Copyright @ 2019.